पाकिस्तान ने भारत को बताया कहां छिपाया है अपने परमाणु हथियारों का जख़ीरा, जानें क्‍यों हुआ ऐसा?

India Pakistan: भारत और पाकिस्तान ने आज यानी सोमवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक चैनलों के माध्यम से दोनों देशों के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की ल‍िस्‍ट को एक-दूसरे देशों को प्रदान क‍िया है. इस ल‍िस्‍ट का आदान-प्रदान एक समझौते के तहत क‍िया गया है ताक‍ि एक दूसरे देशों के ‘परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं’ पर हमला नहीं करें.

आपको बता दें क‍ि 31 दिसंबर 1988 को इस समझौते पर हस्‍ताक्षर क‍िए गए थे और 27 जनवरी 1991 को यह लागू हुआ था. इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) को हर साल कैलेंडर ईयर के पहले द‍िन यानी एक जनवरी को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के बारे में एक दूसरे के साथ जानकारी साझा करेंगे. यह दोनों देशों के बीच इस ल‍िस्‍ट का लगातार 33वां आदान-प्रदान है, पहला आदान-प्रदान 01 जनवरी 1992 को हुआ था.

पाक‍िस्‍तान ने अपने परमाणु हथियारों की जानकारी ऐसे वक्‍त में साझा की है जब वहां पर आम चुनावों की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान के रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) ने राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कम से कम 3,240 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पुष्टि की है कि 1,024 उम्मीदवारों (934 पुरुष और 90 महिला) को नेशनल असेंबली चुनाव लड़ने की पात्रता से वंचित कर दिया गया.

यह भी पढ़े :- भाजपा नेता ने खुद को गोली से उड़ाया, आत्महत्या के बाद हड़कंप मचा

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है क‍ि 2216 व्यक्ति, 2081 पुरुष और 135 महिलाएं, नेशनल असेंबली चुनाव के लिए अप्रूवल प्राप्त करने में विफल रहे. कुल मिलाकर, 3,015 पुरुष और 225 महिलाएं आरओ की मंजूरी प्राप्त नहीं कर सके. रिपोर्ट में कहा गया है कि 25951 सबमिशन (24698 पुरुष और 1,253 महिलाएं) में से, आरओ ने 22,711 उम्मीदवारों को हरी झंडी दी, जिनमें 21,684 पुरुष और 1,027 महिलाएं शामिल थी. नेशनल असेंबली के लिए, 6,449 उम्मीदवारों को मंजूरी मिली, जिनमें 6,094 पुरुष और 355 महिलाएं शामिल थी. (India Pakistan)

Related Articles

Back to top button