Atal Setu Bridge : प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे लंबे समुद्री ब्रिज अटल सेतु का करेंगे उद्घाटन

Atal Setu Bridge : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानि आज समुद्र पर बने देश के सबसे लंबे अटल बिहारी वाजपेयी शिवडी-न्हावाशेवा अटल सेतु (एमटीएचएल) का उद्‌घाटन करेंगे। एमटीएचएल के खुलने से मुंबई से नवी मुंबई केवल 20 मिनट में पहुंचना संभव होगा। 22 किमी लंबे ब्रिज में 16.5 किमी. हिस्सा पानी पर है और 5.5 किमी का एलिवेटेड रोड है।

ब्रिज खुलने के बाद मुंबई से नवी मुंबई, नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, मुंबई गोवा हाइवे तक बगैर ट्रैफिक में फंसे पहुंचना आसान होगा। देश का सबसे लंबा ब्रिज कई मायनों में खास है। ब्रिज पर वाहनों को 100 किमी की स्पीड से गाड़ी दौड़ाने की अनुमति दी गई है। वाहनों की गति बनाए रखने के लिए देश में पहली बार ओपन रोड टोलिंग सिस्टम एमटीएचएल पर होगा।

यह भी पढ़ें:- भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

एमटीएचएल का निर्माण 10 देशों के एक्सपर्ट और 15,000 स्किल्ड वर्कर्स की मदद से तैयार किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से बना ब्रिज भूकंप के झटकों और समुद्र की तेज लहरों के बीच 100 वर्ष तक खड़े रहने में सक्षम है। निर्माण के दौरान पर्यावरण और समुद्री जीवों का खयाल रखा गया है। इस ब्रिज को तैयार करने में 17,840 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एमटीएचल के खुल जाने के बाद मुंबई, नवी मुंबई के बाद रायगड जिले में तीसरी मुंबई तैयार करने की योजना सरकार ने बनाई है। इसके लिए एमटीएचएल तैयार करने वाली एजेंसी एमएमआरडीए को वहां की प्लानिंग अथॉरिटी नियुक्त किया गया है। (Atal Setu Bridge)

क्या-क्या विशेषताएं होंगी अटल सेतु(Atal Setu Bridge) में

अटल सेतु की लंबाई 21.8 किमी की है.
ये पुल 17,840 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
इस पुल की सबसे पहले नींव दिसंबर 2016 में रखी गई थी.
ये पुल 16.5 किमी समुद्र पर तो 5.5 किमी जमीन पर बनाया गया है.
ये दुनिसा का 10वां सबसे लंबा पुल होगा
इस पुल को बनाने में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है.
सिक्स लेन के अलावा इसमें दोनों तरफ एक-एक एग्जिट लाइन भी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button