वर्ल्ड कप में हार के बाद PM मोदी ने शमी को लगाया गले, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

PM India Dressing Room: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान PM मोदी ने मोहम्मद शमी को गले भी लगाया। टीम के तेज गेंदबाज शमी और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मुलाकात की फोटो शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव बनाए गए कप्तान

शामी ने ट्वीट कर लिखा- दुर्भाग्य से वो हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। PM नरेंद्र मोदी का आभारी हूं विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिखा- हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। PM नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम में दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था। (PM India Dressing Room)

बता दें कि फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचे थे। वे मैच की दूसरी इनिंग में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ पैट कमिंस को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी। दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। 20 साल पहले कंगारुओं ने हमें जोहान्सबर्ग में 125 रन से हराया था। अब 2023 में मिले हार का दर्द अगले कई दशकों तक याद किया जाएगा। (PM India Dressing Room)

Related Articles

Back to top button