कोहरे की वजह से पलटी स्कूल बस, 9 छात्रों की मौत

Manipur Road Accident: मणिपुर के नोनी जिले में भीषण हादसा हुआ है, जहां टूर पर जा रही एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में 9 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि 40 छात्रों का इलाज इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में जारी है। ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल यारिपोक की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी। राज्य सरकार के मुताबिक हादसा सुबह के कोहरे-धुंध के कारण हुआ है। घटना के मद्देनजर सरकार ने 10 जनवरी 2023 तक सभी स्कूल टूर बंद करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:- कोरोना को लेकर PM नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा बैठक, दवाओं के घट सकते हैं दाम

बताया जा रहा है कि बस में 36 छात्र और टीचर्स मौजूद थे। स्टडी टूर पर जाते वक्त बस ओल्ड कछार रोड पर फिसल गई। मृतकों में 5 छात्राएं शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है। हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और PM मोदी ने दुख जताया है। राज्य सरकार की तरफ से मृतक छात्रों के परिवारों का 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। (Manipur Road Accident)

इससे पहले खरगोन जिले के बड़वाह के पास बेड़िया गांव में स्कूल की बस पलट गई थी। ग्रीनवैली स्कूल की बस में करीब 30 बच्चे बैठे थे। हादसे में 5 बच्चों को चोट आई थी। हादसे की जानकारी लगते ही बच्चों के पालक मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। कानापुर में स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस आसपास के गांवों के बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी बीच कमोदवादा-सालाखेडी तरफ से बच्चों को लाने के बाद सेल्दा पट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। (Manipur Road Accident)

इधर, महाराष्ट्र के नासिक में स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौत हो गई। बता दें कि देश में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। लोग जल्दबाजी के चक्कर में हादसे के शिकार हो रहे हैं। कई लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं, जिससे मौत की आशंका सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि वे और उनका परिवार सुरक्षित रहे। (Manipur Road Accident)

Related Articles

Back to top button