राजधानी रायपुर में सड़क हादसों का बढ़ा ग्राफ, 12% ज्यादा मौतें

Road Accident in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है। हालांकि प्रदेश में सड़क हादसे और उनमें होने वाली मौत के आंकड़े रोंगटे खड़े कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले साल की तुलना इस बार 10 महीनों में सड़क हादसों में कमी आई है। प्रदेश में 2021 में 10 हजार 287 हादसे हुए। जबकि 2022 में 2.23 फीसदी बढ़कर 10057 हादसे हुए हैं। इसमें रायपुर जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2021 में 1442 सड़क हादसे में 387 लोगों की मौत हुई थी। जबकि इसी अवधि में 2022 में 1462 हादसों में 434 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:- IPO मार्केट में कमाई करने का जबरदस्त मौका, इसी हफ्ते खुल रहे 3 IPO

ये पिछले साल की तुलना में हुए हादसे में 1.3 फीसदी और 12.15 मौत ज्यादा है। बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस को जागरूकता अभियान के साथ ही लगातार चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें शहर से लेकर आउटर के इलाकों में तैनात किया गया है। ताकि सड़क हादसों पर ब्रेक लगाया जा सकें। ट्रैफिक नियम में कड़ाई के बाद भी सड़क हादसे में जान गवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। (Road Accident in Raipur)

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी सबसे बड़ा कारण

सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 30 लाख 8 हजार 569 लोगों से 11 करोड़ 74 लाख 54 हजार690 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें सबसे अधिक रायपुर जिले में 70600 वाहनों से 35 लाख 28 हजार 300 रुपए शामिल है। जबकि नवगठित जिला सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सांरगढ़ में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। (Road Accident in Raipur)

यह भी पढ़ें:- देश में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के केस, किशोर और युवाओं को भी पड़ रहा दिल का दौरा

Related Articles

Back to top button