ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा भारत का फाइनल मुकाबला, 5वीं बार सेमीफाइनल में हारी साउथ अफ्रीका

Australia Inter in Final: वर्ल्ड कप को 2023 के लिए अपने दोनों फाइनलिस्ट मिल गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहीं साउथ अफ्रीका एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में चोकर्स टीम साबित हुई। ये पांचवां मौका है जब अफ्रीकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी है।

यह भी पढ़ें:- मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिल रही हार से हताशा

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम 49.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। उन्होंने दूसरा वर्ल्ड कप शतक जमाया। मिलर ने छक्के के साथ सेंचुरी पूरी की। वे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सेंचुरी जमाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले फॉफ डु प्लेसिस ने 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 82 रन बनाए थे। मिलर के अलावा, हेनरिक क्लासन 47 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को 2-2 विकेट मिले। (Australia Inter in Final)

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ओपनर ट्रेविस हेड ने 48 बॉल पर 62 रन की आक्रामक पारी खेली। बीच में स्टीव स्मिथ ने 30 और जोश इंग्लिस ने 28 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम लगातार 5वें सेमीफाइनल से हारकर बाहर हुई है। इससे पहले टीम 1992, 1999, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो चुकी है। अफ्रीकी टीम अब तक 5 बार वर्ल्ड कप के टॉप-4 में पहुंच सकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। (Australia Inter in Final)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारी है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। टीम ने आखिरी बार फाइनल मुकाबला 1996 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में 7 विकेट से गंवाया था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के साथ फाइनल खेलना आसान नहीं होगा। क्योंकि भारत ने इस वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ ही खेला था और जीत के साथ आगाज की थी, जिसे अभी तक कोई नहीं हारा पाई है। भारत को इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम नहीं हारा पाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को शामी से पार पाना मुश्किल होगा। क्योंकि शामी पहले मैच में मौजूद नहीं थे। इसके बाद भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ऑलआउट कर दिया था। (Australia Inter in Final)

Related Articles

Back to top button