Seva Samapti: अनियमितता, भ्रष्टाचार करने पर कार्यवाहक समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति, FIR के भी निर्देश

Seva Samapti: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरवाही के कार्यवाहक समिति प्रबंधक शेष नारायण दुबे को अनियमितता, भ्रष्टाचार और राशि गबन के कारण उनकी सेवा समाप्त करने, FIR दर्ज कराने और गबन की गई राशि वसूल करने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुबे के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही से कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दुबे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर

बीजापुर के बेरोजगार, युवकों के लिए मारूति सुजुकी मोटर गुजरात में काम करने का सुनहरा अवसर, सुजुकी मोटर्स गुजरात में क्राफ्टमेन ट्रेनिंग स्किम अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम प्रदाय कराया जा रहा है। जहां प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवकों को दो वर्षों के लिए 10 हजार 6 सौ रूपये स्टाइपेड के साथ एनसीवीटी आईटीआई, ऑटोमोटिव, मैन्यूफेक्चरिंग के समकक्ष से प्रमाणन के साथ कौशल प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण रोजगार वंचित केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है, आयु सीमा 18 से 20 वर्ष होनी चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं उर्त्तीण होना चाहिए। कोर्स की अवधि 2 साल (2 महीने क्लास रूम ट्रेनिंग 22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण, रहने एवं खाने की व्यवस्था उपलब्ध एवं प्रशिक्षार्थी को 10 हजार 6 सौ रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में प्रदाय की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर +91-9407641115, +91-6260308120 में संपर्क कर सकते हैं। (Seva Samapti)

यह भी पढ़ें:- Congress Sansad Nilambit: कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए किए गए निलंबित, लोकसभा अध्यक्ष ने 3 बार दी थी चेतावनी

मल्दा शिविर स्थगित

बेमेतरा में आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के उद्श्य से जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 27 जुलाई 2022 को विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम मल्दा (तहसील नांदघाट) में अनुविभाग स्तरीय जन-चौपाल शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती वर्ष 2021-22 के अनुसार प्रोग्राम ऐसोसियेट पीएमडीटी और टी.बी. एचआईव्ही, विकासखण्ड लेखा प्रबंधक, जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट पीएडीए एवं जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एनयूएचएम के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए अभ्यार्थियों का कौशल परीक्षा-1 07 एवं 08 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया था। कौशल परीक्षा-2 के लिए 26 जुलाई 2022 को प्रोग्राम एसोसियेट पीएमडीटी व टीबीएचआईव्ही एवं विकासखण्ड लेखा प्रबंधक के कौशल परीक्षा-1 में उपस्थित अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से तथा जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट पीएडीए एवं सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एनयूएचएम के कौशल परीक्षा-1 में उपस्थित अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे से कौशल परीक्षा-2 के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में उपस्थिति देना है। सूचना जिले के वेबसाईट में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है। अभ्यार्थियों द्वारा वहां देखा जा सकता है। निर्धारित स्थल, दिनांक एवं समय पर अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करना होगा। (Seva Samapti)

Related Articles

Back to top button