भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तान का विमान, 1 घंटे से ज्यादा देर तक 3 राज्यों के ऊपर उड़ता रहा, जानें क्यों?

पाकिस्तान (Pakistan Plane) के एक विमान का भारतीय सीमा में प्रवेश करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक पाकिस्तानी विमान राजस्थान समेत 3 राज्यों के भारतीय एयर स्पेस में उड़ता रहा. जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम 4.31 बजे पाक विमान PIA-308 ने कराची से इस्लामाबाद की उड़ान भरी थी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, अगले कुछ ही मिनटों में मौसम खराब हो गया. इसकी वजह से विमान अपने ट्रैक से भटककर शाम 5 बजकर 2 मिनट पर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया.

1 घंटे 12 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहा विमान

इस दौरान विमान पाकिस्तान (Pakistan Plane) के हैदराबाद से राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गया. यहां से हरियाणा और पंजाब के ऊपर से गुजरता हुआ करीब 1 घंटे और 12 मिनट तक भारतीय एयर स्पेस में घूमता रहा. इसके बाद पंजाब से शाम 6 बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तानी एयर स्पेस में एंट्री ली थी.

यह भी पढ़े :- Youtube Income: यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों को कितना पैसा देता है यूट्यूब, जाने कैसे होती है कमाई

हालांकि पाकिस्तान (Pakistan Plane) का जो सिविलियन एयरक्राफ्ट खराब मौसम के कारण भारत की सीमा में करीब 1 घण्टे तक उड़ा, उसकी जानकारी भारतीय वायुसेना और एयर अथॉरिटीज को पहले से ही थी. जब कभी खराब मौसम होता है तो सिविलियन एयरक्राफ्ट को इस तरह का सेफ पैसेज दिया जाता है.

जुन में इंडिगो का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में गया था

पिछले महीने जुन में भी खराब मौसम की वजह से इंडिगो का एक विमान पाकिस्तान के एयर स्पेस में प्रवेश कर गया था। यह लगभग 31 मिनट तक पाकिस्तानी क्षेत्र में रहा। इस विमान से अमृतसर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से इसको कुछ वक्त के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में डायवर्ट करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button