भारत और श्रीलंका मैच में बने कई रिकॉर्ड्स, PM मोदी ने 7वीं जीत पर दी बधाई

IND Vs SL Records: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की अजेय यात्रा लगातार जारी है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 302 रन से जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें कि इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को 358 का बड़ा टारगेट दिया, लेकिन श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। 14 पॉइंट्स के साथ भारत फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। इंडिया ने 7 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। भारत को अभी 2 मैच और खेलने हैं।

यह भी पढ़ें:- लगातार 7वीं जीत से फिर टॉप पर भारत, सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम

साउथ अफ्रीका टेबल में नंबर 2 पर पहुंच गई है। उसने 7 मैच खेले हैं। 6 मुकाबले जीतकर उसके 12 पॉइंट्स हैं। उसे अभी 2 मुकाबले और खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर है। 6 में से 4 मैच जीतकर उसके 8 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच और खेलने हैं। न्यूजीलैंड नंबर 4 पर है। उसके भी 8 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड ने 7 में से 4 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के भी 8 पॉइंट्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट उससे थोड़ा कमजोर है। भारत ने 7 मुकाबलों में से 7 जीत लिया। इंडिया के अगले मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से हैं। अगर टीम इंडिया दोनों मुकाबले जीत जाए तो उसके 18 पॉइंट्स होंगे।हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। (IND Vs SL Records)

भारत आखिर तक टेबल टॉपर रहती है तो उसे नंबर 4 की टीम से सेमीफाइनल खेलना होगा। भारत से हार के बाद श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं भारत और श्रीलंका के बीच मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं। मोहम्मद शमी ने महज 18 रन देकर 5 विकेट लिए। वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 88 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एशिया में सबसे तेजी से 8000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली ने 6 और मोहम्मद शमी ने 3 रिकॉर्ड तोड़े। इस मुकाबले में कुल 14 रिकॉर्ड्स बने। 7वीं जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। (IND Vs SL Records)

PM मोदी ने कहा- वर्ल्ड कप में अजेय है टीम इंडिया! श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत पर टीम को बधाई! यह असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता का प्रदर्शन था। बता दें कि शामी के नाम वनडे करियर में 4 बार पारी में 5-विकेट हो गए। वह सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय बने, उन्होंने स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 3-3 बार पारी में 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के 3 ही मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2 बार 5 प्लस विकेट लिए और एक बार पारी में 4 विकेट लिए। (IND Vs SL Records)

श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ वर्ल्ड कप में उनके नाम 3 बार पारी में 5 विकेट हो गए। उन्होंने इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बराबरी की, जिन्होंने भी वर्ल्ड कप में 3 बार ही पारी में 5 प्लस विकेट लिए हैं। शमी के नाम वर्ल्ड कप में 7 बार 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 6 बार 4 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। शामी अब तक 3 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जो 14 मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बने। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ का जॉइंट रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों के नाम 44-44 विकेट हैं। (IND Vs SL Records)

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही साल 2023 में एक हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। उनके इस साल 23 मैचों में 1054 रन हो चुके हैं। उन्होंने 8वीं बार एक साल में एक हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर बने। उनसे पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर 7 बार एक साल में हजार से ज्यादा वनडे रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 13वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया, इनमें 3 शतक भी शामिल हैं। इस पारी के साथ वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले नॉन-ओपनर खिलाड़ी बने। नॉन-ओपनर यानी ओपनिंग नहीं करने वाले खिलाड़ी। कोहली ने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए 12 बार 50 प्लस के स्कोर बनाए हैं। एशिया में सबसे तेज 8 हजार वनडे रन बनाए। (IND Vs SL Records)

विराट कोहली और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की पार्टनरशिप की। इस वर्ल्ड कप में यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने ही केएल राहुल के साथ 165 रन की पार्टनरशिप की थी। टूर्नामेंट में भारत के लिए अब तक 3 ही शतकीय साझेदारी हो सकी है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में शामिल होने के साथ विराट कोहली ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह भारत के लिए 308 इंटरेनशनल जीत में शामिल हो चुके हैं। इस मामले में भी उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके टीम में रहते भारत ने तीनों फॉर्मेट के 307 मुकाबले जीते थे। कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय भी बने। बिना सेंचुरी के भारत ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। (IND Vs SL Records)

Related Articles

Back to top button