Gujarat Bridge Accident में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 141, गृहमंत्री शाह ले रहे हालात का जायजा

Gujarat Bridge Accident : गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे (Gujarat Bridge Accident) में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 141 हो चुका है। जबकि 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। लोगों को बचाने के लिए रातभर राहत-बचाव का काम जारी रहा। जबकि ब्रिज मैनेजमेंट (Gujarat Bridge Accident) कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : गुजरात में टूटा केबल ब्रिज, 75 से ज्यादा लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है। आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Gujarat Bridge Accident : रेस्क्यू में कौन-कौन शामिल

गुजरात सीओओ के मुताबिक, भारतीय नौसेना के 50 जवान के साथ NDRF के 3 दस्ते, भारतीय वायुसेना के 30 जवानों के साथ बचाव और राहत अभियान के लिए सेना के 2 कॉलम और फायर ब्रिगेड की 7 टीमें राजकोट, जामनगर, दीव और सुरेंद्रनगर से उन्नत उपकरणों के साथ मोरबी में आकर मोर्चा संभाले हुई है। इनके अलावा SDRF के 3 और राज्य रिजर्व पुलिस के 2 दस्ते भी बचाव और राहत कार्यों के लिए मोरबी पहुंचे। घायल लोगों के इलाज के लिए राजकोट सिविल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। अबतक 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ले रहे हालात का जायजा

उन्होंने बताया है कि सभी रातभर राहत बचाव के काम में लगे रहे। नौसेना, एनडीआरएफ, एयर फोर्स और आर्मी के जवान घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे. रातभर करीब 200 से ज्यादा जवान तलाशी और राहत कार्यों में लगे रहे। मोरबी हादसे पर खुद गृहमंत्री अमित शाह की करीबी नजर है। रातभर वे प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी पूरे हालात का जायजा लिया और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घटनास्थल की हर जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : Raipur Kochi Flights : रायपुर से मुंबई और कोचिन के बीच शुरू होगी उड़ान, देखें नई फ्लाइट की समय सारणी

Gujarat Bridge Accident : NDRF ने भेजी 2 और टीमें

एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने बताया कि एनडीआरएफ की दो और टीमों को वडोदरा हवाई अड्डे से राजकोट हवाई अड्डे के लिए रवाना किया जा रहा है। एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिए रवाना हो गया है। इसके अलावा जामनगर और आसपास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिए हेलीकाप्टरों को तैयार रखा गया है।

Related Articles

Back to top button