Chhattisgarh : लालबाग थाना क्षेत्र के बनभेड़ी में बन रहा था मौत का सामान, जीएसटी की टीम ने मारा छापा, पढ़ें पूरी खबर

राजनांदगांव . शहर सहित जिलेभर में अवैध गुटखा का कारोबार (Illegal gutkha business in Chhattisgarh) बेधड़ चल रहा है. जिस पर ना तो प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और ना ही विभाग. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़ रहा है. आज की युवा पीढ़ी भी इस नशे की ओर खिंची चली जा रही है. इस अवैध जर्दायुक्त गुटखा का गोदाम लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनभेड़ी में बदस्तूर चल रहा था. जिस पर कल देर रात दुर्ग जीएसटी की टीम ने छापा मारा और कार्रवाई की.

यह भी पढ़े :- भारतीय टीम ने हासिल किया नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलिया की जीत से हुआ फायदा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दो से तीन दिन पूर्व दुर्ग में जीएसटी की टीम ने कई गुटखा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की थी. जिसके इनपुट के आधार पर राजनांदगांव में भी जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. कल देर रात जीएसटी की टीम ने राजनांदगांव शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बनभेड़ी में डीपीएस स्कूल के पीछे बंद गोदाम में छापामार कार्रवाई की है. उक्त बंद गोदाम में सीएसटी की टीम को अनेक प्रकार की मशीने और कच्चे सामान सहित सितार पाऊच मिले है. जिस पर जीएसटी की टीम कार्रवाई कर रहा है. कार्यवाही के संबंध में कविता ठाकुर एसिस्टेंड कमिश्नर दुर्ग ने बताया की इनपुट के आधार पर कार्यवाही की गई है, पूरी जानकारी ऑफिस से कल बता चल पाएगी। (Illegal gutkha business in Chhattisgarh)

यह सामान मिला फैक्ट्री में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बनभेड़ी में बनाए जा रहे अवैध सितार गुटखा की फैक्ट्री में गुटखा बनाने की मशीन, तम्बाखू की बोरियां, इलायची का छिलका, तराजू, गुटखा मिक्सर मशीन, सुपारी, कत्था और सितार के पाऊच आदि सामान फैक्ट्री में मिले है.

व्यापारी ने जलाए पाऊच, राजनांदगांव व्यापारी का नाम भी
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री के मालिक का नाम सागर बताया जा रहा है. दुर्ग में पड़े छापे के बाद फैक्ट्री मालिक द्वारा गोदाम में ताला लगा दिया गया था और जो माल बनाया गया था, उसे भी जला दिया गया था, लेकिन आधे जले माल को भी जप्ती बना लिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से जर्दायुक्त सितार गुटखा बनाया जा रहा था. इस कारोबार में राजनांदगांव के एक व्यापारी का नाम भी सामने आ रहा है. जिस पर भी कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है.

सितार गुटखा में मिलाते है कांच का चूरा
कल देर रात जब बनभेड़ी स्थित सितार गुटाखा की फैक्ट्री में सीएसटी की टीम ने दबिश दी और जांच की तो टीम के भी होश उड़ गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितार गुटखा में सुपारी, तम्बाखू, कत्था, इलायची के अलावा कांच का चूरा भी मिलाया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांच का चूरा मिलाने कारण यह है कि जब गुटखा मुंह में जाता है और जीभ तथा गाल को छीलता और उससे ब्लड निकलता है, जिससे गुटखा खाने वालों को स्वाद अलग ही लगता है. इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

मिलीभगत से चल रहा पूरा खेल, शहर सहित जिले में कई अवैध गोदाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर सहित जिलेभर में कई अवैध गुटखा की फैक्ट्री और गोदाम है. मिठी सुपारी बनाने के नाम पर अवैध गुटखा का कारोबार किया जा रहा है. जिसकी जानकारी विभाग तथा संबंधित थानों को भी है. लेकिन अवैध गुटखा के कारोबार पर कार्रवाई करने की बजाए उसे खुला संरक्षण दिया जा रहा है. जिसे लोगों के स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़ रहा है. शहर के नंदई, उदयाचल के पास, ठेठवार पारा, दीवान पारा, गठुला, नवागांव, गोल बाजार, स्टेशन के पास आदि कई जगह पर गुटखा के गोदाम संचालित है. (Illegal gutkha business in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button