छत्तीसगढ़ के टॉप नक्सल कमांडर के घर पहुंचे सुकमा SP, हिड़मा की मां से की मुलाकात

SP Meet Hidma Mother: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दी है। साथ ही सरकार के निर्देश पर नक्सलगढ़ में पुलिस कैंप खोले जा रहे हैं। इस बीच नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले पूवर्ती में भी सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित कर दिया। साथ ही आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया। इस दौरान सुकमा SP किरण चव्हाण हार्डकोर नक्सली हिड़मा के घर पहुंचे, जहां उन्होंने हिड़मा की मां से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि वे ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आए हैं। SP ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य शासन की मंशा है कि सारी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचे। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- 25 फरवरी को मंडी बोर्ड के लिए भर्ती परीक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संभावित तिथि जारी

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अब नक्सलियों का साथ ना दे। आपकी जो भी समस्या हो उसे जवानों से कहे। आपकी हर संभव मदद की जाएगी। आप को बता दें कि पूवर्ती में कैंप स्थापित करना सुरक्षाबलों की एक बहुत बड़ी कामयाबी है। 27 से ज्यादा मामलो में मोस्ट वांटेड हार्डकोर नक्सली हिड़मा इसी गांव का हैं। वहीं बटालियन कमांडर बारसे देवा समेत 100 से ज्यादा नक्सली भी इसी गांव के रहने वाले हैं। जगरगुंडा थाने के पूवर्ती और इसके निकटवर्ती गांवों को दंडकारण्य में नक्सलियों की सबसे सुरक्षित पनाहगार कहा जाता था। पूवर्ती टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा और पीएलजीए बटालियन कमांडर देवा का गांव भी है। इन्हीं इलाकों से ही नक्सलवाद का नासूर पूरे दंडकारण्य में पनपता था। नक्सलवाद के केंद्र इन गांवों में विकास की बुरी स्थिति थी। (SP Meet Hidma Mother)

लोगों को विकास का लाभ देने का और इन इलाकों को नक्सलवाद के दंश से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने लिया और इन संवेदनशील इलाकों में 14 नए कैंप शुरू किए गए। इसी कड़ी में सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा, डीआरजी, बस्तर फाइटर और स्थानीय पुलिस द्वारा 16 फरवरी को जगरगुंडा थाना के पूवर्ती में भी सुरक्षा कैंप खोला गया। कैंप खोलने का मकसद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना भी है। इस पर काम भी आरंभ हो गया है। पूर्वती में कैंप खोलने के बाद स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें सभी से स्वास्थ्य जांच की अपील की गई। इसमें हिड़मा की मां और देवा की मां ने भी स्वास्थ्य जांच कराया। (SP Meet Hidma Mother)

बता दें कि मुख्यमंत्री साय लगातार नक्सल मोर्चे पर विकास, विश्वास और सुरक्षा, न्याय और सेवा के पंचतत्वों की रणनीति के माध्यम से बढ़ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा भी लगातार नक्सल मोर्चे पर जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। लोगों का विश्वास जीतने के इसी क्रम में प्रशासनिक अमला पूवर्ती गांव में पहुंचा। लोगों को बताया कि किस तरह सरकार नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से आप लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने काम करने वाली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ देने इन 14 कैंपों के पांच किमी के दायरे में नियद नेल्लानार योजना मतलब आपका अच्छा गांव योजना शुरू की गई है। (SP Meet Hidma Mother)

इस योजना के माध्यम से 25 से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और इनके माध्यम से 32 तरह की व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। “नियद नेल्लानार” ऐसी योजना है जिसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना की तरह ही बुनियादी सुविधाओं से संबंधित लाभ हितग्राहियों को दिए जाते हैं। इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि जिला बीजापुर में नवीन सुरक्षा कैम्प पालनार, डुमरीपालनार, चिंतावागू, कावड़गांव, मुतवेण्डी और गुंडम और जिला सुकमा में नवीन सुरक्षा कैम्प मुलेर, परिया, सलातोंग, मुकराजकोण्डा, दुलेड़, टेकलगुड़ेम और पूवर्ती और जिला कांकेर में नवीन सुरक्षा कैम्प पानीडोबीर कुल 14 सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए हैं। (SP Meet Hidma Mother)

नवस्थापित कैम्प पूवर्ती में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शीर्ष नक्सली कैडर के परिजनों समेत अन्य ग्रामीणजन द्वारा शामिल होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाना, जनहित में किए जा रहे पुलिस, सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही पहल का सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में आगामी दिनों में शासन के मंशानुरूप विश्वास, विकास, सुरक्षा, न्याय और सेवा के पंचतत्वों के आधार पर पुलिस, सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार कार्य करते हुए क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को नक्सल आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ शासन की अनेक प्रकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा। (SP Meet Hidma Mother)

बीते एक सप्ताह में जिला सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम टेकलगुडे़म, गुण्डम और पूवर्ती में कैम्प स्थापना किरण जी. चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, अरविन्द राय पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ सुकमा, एस.के. मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ बीजापुर और सीआरपीएफ और कोबरा के सेनानीगण और अन्य बल के सदस्यों द्वारा लगातार मैदान में जवानों का हौसला बुलंद करने के साथ-साथ शासन-प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का विश्वास अर्जित करने का कार्य भी किया जा रहा है।  (SP Meet Hidma Mother)

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में जगरगुंडा के बेहद संवेदनशील और नक्सलप्रभावित इलाकों पर केंद्रीय बलों के और राज्य पुलिस के सुरक्षा बल यहां अपने नए कैंप के साथ तैनात हो गए हैं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए ढाल की तरह खड़े हो गए हैं। वे लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनसे लगातार संवाद कर रहे हैं। इसका निश्चित ही अच्छा प्रभाव माओवाद के खिलाफ लड़ाई में मिलेगा। (SP Meet Hidma Mother)

Related Articles

Back to top button