Trending

31 July Last Date: इस महीने के आखिरी तक निपटा ले ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

31 July Last Date: जुलाई महीने के आखिरी यानी 31 तारीख तक कई जरूरी काम है, जिसे तुरंत पूरा कर लें नहीं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है। इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने और किसान सम्मान निधि के लिए KYC कराने जैसे काम निपटाने हैं। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशान होना पड़ सकता है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पास है। इंडिविजुअल और सैलरीड एम्पलॉई जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं है उनके लिए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। 31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने पर उसे लेट फीस देनी होगी।

यह भी पढ़ें:- PM Kisan E-KYC: PM किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों के लिए आखिरी मौका, 31 जुलाई तक कर सकते हैं KYC

वहीं अगर आयकरदाता कि कर योग्‍य आय 5 लाख रुपए तक या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के रूप में चुकाने होंगे। अगर टैक्‍सपेयर की टैक्‍सेबल आय 5 लाख रुपए से ज्‍यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी। PM किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को 31 जुलाई तक e-kyc करानी है। इस तारीख तक E-KYC की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। किसान 2 तरीकों से PM किसान के लिए E-KYC पूरी कर सकते हैं। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपनी e-kyc करवा सकते हैं​​​​। इसके अलावा E-KYC प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से पूरी की जा सकती है। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। (31 July Last Date)

घर बैठे पूरी कर सकते हैं E-KYC

मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से OTP के जरिए E-KYC घर बैठे पूरी कर सकते हैं। बता दें कि देश में कई जगहों पर बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इन हालातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के बड़े काम आ सकती है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा करवा कर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। PMFBY में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सीमिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं या http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खतौनी, ID कार्ड, आधार, पैन , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक पासबुक साथ लाना होगा। (31 July Last Date)

छत्तीसगढ़ सरकार ने किया था आग्रह

छत्तीसगढ़ सरकार के आग्रह पर खरीफ सीजन 2022 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत नामांकन की तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादन आयुक्त को पत्र भेजकर इस संबंध में अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामांकन की तिथि में वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश के ऐसे किसानों से जो अब तक खरीफ और उद्यानिकी फसलों का बीमा नही करा पाए हैं, उनसे बीमा कराने की अपील की है। (31 July Last Date)

यह भी पढ़ें:- Balodabazar News Update: किसान धान के बदलें अन्य फसलों पर दे जोर: कलेक्टर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामांकन की तिथि बढ़ने से अब छत्तीसगढ़ के किसान 31 जुलाई तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करा सकेंगे। राज्य में खरीफ 2022 के तहत धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, उड़द एवं तुअर (अरहर) फसल का बीमा कृषक करा सकते है। अऋणी कृषक जो भू-धारक और बटाईदार हो, योजना में सम्मिलित हो सकते है। इस योजना अंतर्गत प्रावधानित जोखिम बाधिक रोपाई, स्थानीय आपदाएं, फसल कटाई उपरांत होने वाली क्षति तथा फसलवार पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति अंतर्गत फसल क्षति के लिए दावा राशि का भुगतान प्रावधानानुसार किया जाता है। अधिसूचित फसल को बीमित कराने हेतु इच्छुक कृषक फसल बीमा के लिए 31 जुलाई 2022 तक नजदीकी बैंक या लोक सेवा केन्द्रों या बीमा कंपनी अथवा ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर अपनी फसल को बीमित करा सकते हैं।

प्रतिशत अंशदान के रूप में मिलेगी राशि

खरीफ फसलों के बीमा के लिए किसानों को प्रीमियम राशि का 2 प्रतिशत और उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत अंशदान के रूप में देना होता है। किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदा एवं मौसम की अनिश्चितता के चलते होने वाली फसल हानि, उत्पादन में कमी की भरपाई मिलने वाली बीमा दावा राशि से कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button