संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर से मिला छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ

Chhattisgarh Joint Teachers Association: सहायक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से प्रधानपाठक की पदोन्नति की प्रक्रिया में शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता 1 जनवरी 2023 से अद्यतन करने और व्यायाम शिक्षक के पदों पर सहायक शिक्षक डीपीएड बीपीएड धारकों को पदोन्नत करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष केदार जैन की अगुवाई में गत दिवस संयुक्त संचालक रायपुर के कुमार से मिला।

यह भी पढ़ें:- सिहावा विधानसभा दौरे पर सीएम बघेल ने खिसोरा में किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण

प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने के कुमार के समक्ष बताया की शासन द्वारा वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत संहायक शिक्षक से शिक्षक और प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के पदों पर पदोन्नति किया जाना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण लंबित है। अब मामला जनवरी आ चुका है तो 1 जनवरी 2023 से वरिष्ठता का अद्यतन किया जाना चाहिए, जिससे पात्र सहायक जिसकों को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा। (Chhattisgarh Joint Teachers Association)

वहीं बीपीएड डीपीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों को व्यायाम शिक्षक के पदों पर भी पदोन्नति दिया जाना चाहिए, जिस पर अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष केदार जैन, प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव,प्रान्तीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे, संभाग अध्यक्ष रायपुर गोपेश साहू,जिला अध्यक्ष रायपुर पवन सिंह,कार्यकारी जिलाध्यक्ष रायपुर प्रदीप साहू और जिला मीडिया प्रभारी लोकेश्वर साहू उपस्थित रहे। (Chhattisgarh Joint Teachers Association)

Related Articles

Back to top button