PM मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से की बात, कहा- मेरे लिए देश का हर गरीब, माता-बहन-बेटी, किसान और युवा VIP

Vikas Bharat Sankalp Yatra: PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकासशील भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिन्दुस्तान के हर कोने में दिख रहा है…ये अपने आप में अद्भुत है। कुछ लाभार्थियों से मेरी बातचीत हुई है। देशभर के करोड़ों परिवारों को हमारी किसी न किसी योजना का लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें:- कलयुगी बेटे ने किया बेरहमी से मां का कत्ल, फिर सिर लेकर भागा

PM मोदी ने कहा कि गरीबों को 4 करोड़ से अधिक घर मिले हैं, जिसमें से 70 प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर हैं। आज मुद्रा ऋण के 10 लाभार्थियों में से 7 महिलाएं ही हैं। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो, पश्चिम हो। बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं। ये अपनेआप में अद्भुत है। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)

प्रधानमंत्री मोदी का कहा कि देशभर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। और जब ये लाभ मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है। जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी अब वो गई। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए। तब ही आज लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत के लिए, हमारी पंचायतों ने गांवों में ‘स्वागत समितियां’ बनाई हैं। बुजुर्गों समेत समाज के सभी वर्ग समितियों में शामिल हो गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए सभी लोगों में भारी उत्साह है। मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ के लिए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। यह बहुत बड़ी बात है कि इतने कम समय में अब तक सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंचे हैं और उसका स्वागत किया है, उससे जुड़ने की कोशिश की है और उसे सफल बनाने का काम किया है। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ा पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने के बाद लगभग एक लाभ नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं। ये यात्रा देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है और लोगों के दिलों में खुशी और उत्साह का संचार कर रही है। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)

PM ने कहा कि ओडिशा में लोग अद्भुत पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत कर रहे हैं…मैंने पश्चिम खासी हिल्स क्षेत्रों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मनमोहक वीडियो देखे। मैं इन सब से मंत्रमुग्ध हो गया हूं। मेरे परिवारजन तक पहुंचने का आपके सेवक का यह प्रयास है। मैं आपके गांव तक आ रहा हूं, गाड़ी के माध्यम से आ रहा हूं। इसलिए कि आपके सुख-दुख का साथी बनूं, आपके आशा-आकांक्षाओं को समझूं। उसको पूरा करने के लिए सरकार की पूरी शक्ति लगाऊं।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ वंचितों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है। ऐसे लोगों तक पहुंचने का जो अभी तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। सरकार का लगातार प्रयास है कि जब मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ आए तो गांव का हर व्यक्ति उस गाड़ी तक पहुंचे! इससे ही हमारा देश आगे बढ़ेगा, भारत सही मायनों में सफलता हासिल करेगा। मेरे लिए तो देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है, देश की हर माता-बहन-बेटी मेरे लिए VIP है, देश का हर किसान मेरे लिए VIP है और देश का हर युवा मेरे लिए VIP है। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की आज भी बहुत चर्चा हो रही है। इन चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है। मैं सभी मतदाताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। अगर विपक्षी दलों ने राजनीति स्वार्थ के बजाये सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, सेवाभाव को ही अपना काम समझा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव में, मुसीबतों में, तकलीफों न रहती। यह आपके सेवक का अपने परिवार तक पहुंचने का प्रयास है। मैं आ रहा हूं आपके पास…आपके गाँवों में…’गाड़ी’ द्वारा। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इसलिए आ रहा हूं ताकि मैं आपका साथी बन सकूं… आपके सुख-दुख का… ताकि मैं आपकी आशाओं और आकांक्षाओं को समझ सकूं। इसे पूरा करने के लिए मैं सरकार की सारी शक्ति लगा दूंगा। देश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की अभी भी खूब चर्चा हो रही है. इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि मोदी की गारंटी में ही दम है। मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सभी मतदाताओं का आभारी हूं। अगर विपक्षी दल राजनीतिक स्वार्थ की भावना के बजाय ‘सेवा सर्वोच्च’ की भावना रखते तो देश की एक बड़ी आबादी गरीबी, परेशानी और कष्टों में नहीं रहती।

Related Articles

Back to top button