लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, 22 मंत्रियों ने ली शपथ

Rajasthan Cabinet Expansion : राजस्थान में आखिरकार बीजेपी की नई भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया है. शनिवार को राजधानी जयपुर में राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं. अब भजनलाल कैबिनेट में कुल 25 सदस्य हो गए हैं. 22 मंत्रियों के अलावा एक सीएम भजनलाल और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा शामिल हैं. अभी भी मंत्रिमंडल में पांच स्थान रिक्त रखे गए हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. नियमानुसार उनमें से 15 फीसदी यानी 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं. नए मंत्रियों के लिए गाड़ियों का काफिला राजभवन पहुंच चुका है. सीएम भजनलाल शर्मा ने सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उनसे मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाने का आग्रह किया था. (Rajasthan Cabinet Expansion)

यह भी पढ़े :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का 7वां समन, CM को जगह और समय तय करने को कहा

हालांकि अभी तक मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों के नामों का अधिकृत रूप से कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को फोन का उनको सूचित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस सूची में विधायक हीरालाल नागर, ओटाराम देवासी, गजेन्द्र सिंह खींवसर, कन्हैयालाल, जोगाराम पटेल, झाबर सिंह खर्रा और जवाहर सिंह बेढ़म शामिल हैं. इनमें से झाबर सिंह खर्रा ने फोन आने की पुष्टि करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के 3 दिसंबर को आए परिणाम के 12 दिन बाद 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर सीएम सूबे की कमान संभाली थी. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. उसके बाद माना जा रहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. लेकिन 15 दिन तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नए-नए नाम सामने आते रहे.

आखिरकार 29 दिसंबर तय हुआ कि 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. लेकिन शपथग्रहण के ऐनवक्त तक मंत्री बनने वाले विधायकों के नामों का खुलासा नहीं होने से बीजेपी विधायकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. विधायकों और पार्टी नेताओं का बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जिनके पास फोन आ गए हैं उनके चेहरे खिले हुए हैं, जबकि मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए अन्य विधायकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. (Rajasthan Cabinet Expansion)

Related Articles

Back to top button