केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत, कई घायल

Blast in Chemical Factory: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, एक केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट के दौरान इमारत में 50 लोग मौजूद थे, जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है उसका नाम एसबी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड है, जो सांगरेड्डी जिले के चंदुर गांव में हैं।

यह भी पढ़ें:- 6 महीने बाद जेल से रिहा हुए AAP सांसद संजय सिंह, कहा- यह वक्त जश्न मनाने का नहीं…

धमाके के बाद फैक्ट्री से काला धुआं उठने लगा, जो दूर से नजर आ रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस बुलाई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ ही हालत गंभीर है। वहीं हादसे को लेकर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एसबी ऑर्गेनिक्स के रिएक्टर में विस्फोट की घटना में कई लोगों की मौत चौंकाने वाली है। मैंने घायलों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं हैं। (Blast in Chemical Factory)

छत्रपति संभाजीनगर में 7 लोगों की मौत

इधर, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित एक कपड़े (टेलरिंग) की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस का कहना है कि दुकान के ऊपर के मकानों तक आग तो नहीं पहुंची थी, लेकिन धुएं की वजह से लोगों की जान गई होगी। वहीं  दिल्ली के सदर बाजार इलाके में स्थित रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से दो बहनों की मौत हो गई। गुलशना (14) और अनाया (12) का दम घुट गया था। घर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियों का उपयोग हुआ था। (Blast in Chemical Factory)

Related Articles

Back to top button