केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने को लेकर जनमत संग्रह कराएगी AAP

नई दिल्ली: ED ने बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को समन जारी किया था. इस पर आम आदमी पार्टी लगातर बीजेपी पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं. आप का आरोप है कि बीजेपी हमारे नेताओं को एक-एककर गिरफ्तार कर वह हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती है.

यह भी पढ़े :- ‘मेरी मां कर्मा’ के ब्रांड एम्बेसडर घोषित, पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन ने तैयार की मूवी

वहीं, अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने देशभर में नुक्कड़ मीटिंग करने का फैसला किया गया है जिसमें रेफ्रंडम (जनमत संग्रह) कराकर लोगों से यह राय ली जाएगी कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए.

‘आप’ पार्षदों के साथ केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की हुई बैठक में ‘जनमत संग्रह’ का फैसला लिया गया. हालांकि, पार्टी ने ‘जनमत संग्रह’की किसी तारीख की घोषणा नहीं की. दरअसल, ईडी ने केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए पिछले सप्ताह बुलाया था लेकिन वह समन को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताकर पेश नहीं हुए थे. ‘आप’ विधायक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मामलों के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘आप’ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को खत्म कर दिया और अब वह अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में जेल भेजने की साजिश रच रही है और सोचती है कि उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से ‘आप’ खत्म हो जाएगी.

उन्होंने दावा किया, ‘आम आदमी पार्टी जहां-जहां चुनाव लड़ रही है, वहां-वहां भाजपा का सफाया हो रहा है. अब उसे समझ में आ गया है कि एकमात्र रास्ता यही है कि आप नेताओं को फर्जी मामले में जेल भेज दिया जाए और उन्हें बाहर नहीं आने दिया जाए.’ पाठक ने कहा कि मंगलवार को डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान सभी आप पार्षदों ने सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया कि वे इस्तीफा देने के बारे में न सोचें, भले ही ‘उन्हें गिरफ्तार करवा दिया जाए और वह साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए जेल से सरकार चलाएं.’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पार्षदों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे. पाठक ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि ‘आप’ दिल्ली में ‘जनमत संग्रह’ कराएगी और हर घर जाकर लोगों से पूछेगी कि क्या ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने की स्थिति में केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ‘जनमत संग्रह’ सार्वजनिक बैठकों के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में भी किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button