आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे PM मोदी, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

PM Modi CG Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 अप्रैल) से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेगा। उनके आने-जाने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक को आधा घंटे तक रोका जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है। बता दें कि PM मोदी जांजगीर-चांपा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में प्रचार करेंगे। वे जेठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बड़े आकार का डोम बनाया गया है। इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों की आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Shri Hanuman Janmotsav : श्री हनुमान जन्मोत्सव आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और करें इन मंत्रों का जाप

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश में मोदी की लहर नहीं सुनामी चल रही है। मोदी को सुनने और उनको देखने के लिए क्षेत्र की जनता जनार्दन और पार्टी के कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित है। सभी ऊर्जा और उमंग के साथ सहभागिता निभाने तैयार हैं। ऐसे में और भी लोग आनंदित होंगे। पूरे देश की जनता मोदी जी को लगातार तीसरी बार हैट्रिक आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। प्रदेश के कई जिलों से पुलिस के आला अधिकारी, सीआरपी के जवान, स्पेशल डॉग स्क्वायड की टीम मोर्चा संभाले हुए हैं। भाजपा के संयोजक गौरी शंकर अग्रवाल, भाजपा के दिग्गज नेता भी अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर मोदी की सभा को सफल बनाने डटे हुए हैं। (PM Modi CG Tour)

प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

  • PM मोदी 23 अप्रैल यानी आज दोपहर 2.00 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2.45 बजे जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • शाम 5 बजे धमतरी सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • शाम 6 बजे धमतरी से रवाना होंगे।
  • शाम 6.25 बजे रायपुर आएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

24 अप्रैल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

  • सुबह 08:30 बजे राजभवन से रवाना होंगे।
  • सुबह 9.30 बजे रायगढ़ एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे।
  • रायगढ़ से रवाना होकर सुबह करीब 10:45 बजे अंबिकापुर सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ से जबलपुर रवाना होंगे। 

Related Articles

Back to top button