हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी, 24 घंटे में 12 लोगों की हुई मौत

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। इस बीच कुल्लू जिले में सुबह 30 सेकेंड के अंदर 7 इमारत भरभराकर गिर गईं। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा लिया था। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौत मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुई। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महासचिव और सचिवों की लिस्ट जारी, 170 नामों का किया गया ऐलान

भारी बारिश के कारण कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। इधर, मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 6 राज्यों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में तेज बारिश हुई। पूरे राज्य में 4.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कानपुर में गंगा का पानी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रहा है। इससे 11 गांवों में गंगा का पानी घुस गया। (Himachal Pradesh News)

कुल्लू SDM आनी नरेश वर्मा ने बताया कि सभी इमारतों को पहले ही खाली करवा लिया गया था। इनमें से एक बिल्डिंग में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरी में SBI बैंक चल रहा था। जुलाई में इन इमारतों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थी। इस देखते हुए प्रशासन ने इन्हें पहले ही खाली करवा दिया था। बिहार में 26 अगस्त तक मानसून एक्टिव रहेगा। 27 अगस्त के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज पटना समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। UP के कई जिलों में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।  मौसम विभाग ने पूर्वी UP के 43 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। (Himachal Pradesh News)

Related Articles

Back to top button