PM नरेंद्र मोदी आज रायपुर और कोरबा को देंगे सौगात, पढ़ें पूरी खबर

PM Modi Saugat Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 फरवरी) राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य और औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माइक्रोबायोलॉजी लैब का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। वर्चुअल कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कोरबा जिले को भी सौगात देंगे। वे कोरबा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढ़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन अंतर्गत निर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें:- युवा ही हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ब्लॉक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वह सभी इलाज और जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो जिला मुख्यालय के अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मिलती हैं। साथ ही बीमारियों और महामारी पर नजर भी रखी जाएगी, जिससे तत्काल बीमारी की रोकथाम की दिशा में पहल की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राजधानी रायपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश में 34 हजार 427 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें 18 हजार 897 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 15 हजार 530 करोड़ रुपए की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। (PM Modi Saugat Raipur)

देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि देश के विकास में छत्तीसगढ़ का विशेष योगदान है। विकसित छत्तीसगढ़ से ही विकसित भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पास परिश्रमी किसान हैं। प्रतिभाशाली नौजवान हैं और प्रकृति का खजाना है। यहां विकसित होने की सारी संभावना मौजूद है। छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमें कोयले से जुड़े, सौर ऊर्जा से जुड़े और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट हैं। इनसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया गया है। इसके साथ ही इस आधुनिक प्लांट के 1600 मेगावाट के स्टेज 2 का शिलान्यास भी हुआ है। इन प्लांट से देशवासियों को कम लागत पर बिजली उपलब्ध हो पाएगी। हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं। (PM Modi Saugat Raipur)

Related Articles

Back to top button