CG ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू, दांव पर इन दिग्गजों की साख, आज मतपेटी में कैद हो जाएगा भविष्य

CG ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. छत्‍तीसगढ़ में आज कई दिग्‍गजों का भविष्‍य दांव पर है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़े :- Horoscope 7 November 2023 : मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

यहां पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मोहन मरकाम और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पूर्व सीएम रमन सिंह का भविष्य दांव पर है. इसके अलावा भी कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिनके सियासी सफर का फैसला होना है. जिनमें केदारनाथ कश्यप, नीलकंठ टेकाम, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, महेश गागड़ा, लखेश्वर बघेल, संतराम नेताम, जतिन जायसवाल, शंकर धुर्वा, गिरीश देवांगन, छविंद्र कर्मा, विक्रम मंडावी, यशोदा वर्मा

मैदान पर 223 उम्मीदवार

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं. प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. प्रथम चरण में चुनाव के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. (CG ELECTION 2023)

कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया- बीजेपी उम्मीदवार

नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, “प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है.

वोटिंग के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. यह जवान मतदान की सुरक्षा में लगा था. फ़िलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. (CG ELECTION 2023)

Related Articles

Back to top button