IND vs WI 2nd T20 : बल्लेबाजों ने फिर डुबोई भारत की नैया, लगातार दूसरे टी20 में हार

IND vs WI 2nd T20  : Nicholas Pooran की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की मौजूदा सीरीज में लगातार यह दूसरी हार है. भारत की ओर से रखे गए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए. उसकी ओर से अकील हुसैन ने विनिंग चौका जड़ा. विंडीज ने जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पूरन ने 40 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल 21 रन बनाकर आउट हुए. सीरीज का तीसरा टी20 मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेजबान टीम ने 39 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. ओपनर ब्रेंडन किंग को हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया. इसके बाद पंड्या ने चौथी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को आउट कर विंडीज को 2 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. काइल मायर्स को अर्शदीप ने आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. कप्तान रोवमैन पॉवेल 89 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. विंडीज ने 125 के स्कोर पर निकोलस पूरन का विकेट गंवाया जिन्होंंने विंडीज की जीत की नींव रखी. रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर खाता भी नहीं खोल सके. भारत की ओर से पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. IND vs WI 2nd T20 

यह भी पढ़े :- Chandrayaan-3 ने खींची चांद की पहली तस्वीर, ISRO ने किया शेयर, आप भी VIDEO देख लीजिए

इससे पहले, बेहतरीन गेंदबाजी का सामना करते हुए तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया. तिलक की हाफ सेंचुरी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट पर 152 रन बनाए. बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाए और टी20 मैचों में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए. पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाए थे हालांकि भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था.

भारत ने 18 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे

वर्मा उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिए थे. उन्होंने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 38 रन की साझेदारी की. हार्दिक (24) ने दो छक्के लगाकर भारत का स्कोर बढाने की कोशिश की लेकिन अलजारी जोसेफ की यॉर्कर पर विकेट गंवा बैठे. जोसेफ ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारत का फैसला गलत साबित होता दिखा चूंकि विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.

गिल और सूर्या ने किए निराश

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया. ईशान ने 23 गेंद की अपनी पारी में अकील हुसैन को एक छक्का भी जड़ा लेकिन रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए. शुभमन गिल (सात ) एक बार फिर नाकाम रहे. वही उपकप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक रन बनाकर रन आउट हो गए. स्क्वेयर लेग से काइल मायर्स ने सटीक थ्रो फेंककर उन्हें आउट किया. संजू सैमसन ( सात) भी कोई योगदान नहीं दे सके और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूके लेकिन निकोलस पूरन ने स्टम्पिंग में कोई चूक नहीं की. हुसैन , जोसेफ और शेफर्ड ने दो दो विकेट लिए. IND vs WI 2nd T20 

Related Articles

Back to top button