मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक में तीन योजनाओं के तहत किसानों के खाते 1866 करोड़ रुपए का किया भुगतान

Bhupesh Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Cabinet Meeting) ने आज सोमवार को किसानों के खाते में करोड़ों रुपयों का भुगतान किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को भुगतान किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को कुल 1866 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। किस्त की ये राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।

यह भी पढ़ें : MBBS In Hindi : अब रूस और यूक्रेन जैसे देशों की तरह भारत में भी मातृभाषा में होगी MBBS की पढ़ाई, हिंदी पुस्तकों का हुआ विमोचन

Bhupesh Cabinet Meeting : सीएम हाउस में चल रही बैठक 

आपको बता दें कि सीएम हाउस में भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक (Bhupesh Cabinet Meeting) चल रही है। इस कैबिनेट बैठक में शुरुआत में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा स्वर्गीय मंडावी का सामाजिक क्षेत्र में बड़ा योगदान था। बहुत अच्छे साथी को खोया है।

इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नवगठित राजस्व अनुभाग और 25 तहसीलों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। जिसके बाद अब राज्य में अनुविभाग की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हुई । नामांकन प्रक्रिया को सरल करने के लिए नामांतरण पोर्टल के नए वर्जन का भी शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें : राजकीय सम्मान के साथ हुआ विधायक मंडावी का अंतिम संस्कार, CM ने दिया कंधा

मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना की वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रूपए, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रूपए और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख रूपए की राशि का आनलाईन भुगतान किया। इस तरह मुख्यमंत्री एक ही दिन में तीनों योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में कुल 1866 करोड़ 39 लाख 32 हजार रूपए का आनलाईन ट्रांसफर किया।

Related Articles

Back to top button