PM मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर में देश की 12वीं वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, पढ़ें पूरी खबर

PM Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। फिर चेन्नई स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि ये देश की 12वीं वंदे भारत ट्रेन थी, जिसे PM नरेंद्र मोदी ने रवाना किया। इसके बाद PM मोदी चेन्नई में रामकृष्ण मठ के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। PM मोदी ने चेन्नई में एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में भारत बुनियादी ढांचे के मामले में क्रांति देख रहा है।

यह भी पढ़ें:- ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि साल 2014 तक देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन 2014 के बाद ये संख्या 150 हो गई है। साल 2014 से पहले की तुलना में हर साल बने नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी हो गई है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किलोमीटर रेल लाइनों को इलेक्ट्रीफाइड किया जाता था। अब ये दर बढ़कर 4,000 रूट किमी तक पहुंच रही है। वहीं 2014 से पहले की तुलना में बंदरगाहों की क्षमता भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। ये नई आशाओं, नई आकांक्षाओं और नई शुरुआत का समय है। (PM Vande Bharat Train)

दरअसल, PM नरेंद्र मोदी करीब 3 बजे तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राज्यपाल आरएन रवि और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका स्वागत किया। इसके बाद PM ने एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का दौरा किया। फिर चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। (PM Vande Bharat Train)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये चेन्नई के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। चेन्नई भारत की क्षमता को दर्शाता है। चेन्नई एयरपोर्ट की क्षमता आज 50% तक बढ़ जाएगी। यह चेन्नई को साउथ इंडिया को ही नहीं पूरे इंडिया का गेट-वे बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पहले जिस देश में 2013-2014 में जहां सिर्फ 400 प्लेन हुआ करते थे। आज वह संख्या 700 से ज्यादा हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया के विनिवेश की कल्पना की थी, जिसके बाद 470 विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर गया।

Related Articles

Back to top button