मन की बात में छत्तीसगढ़ का जिक्र, PM मोदी ने की हमर हाथी-हमर गोठ कार्यक्रम की तारीफ 

PM Modi on Chhattisgarh: PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ का जिक्र किया। उन्होंने ‘हमर हाथी-हमर गोठ’ कार्यक्रम की तारीफ की। PM मोदी ने कहा कि रेडियो की ताकत कितना बदलाव ला सकती है, इसकी एक अनूठी मिसाल छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है। बीते करीब 7 सालों से यहां रेडियो पर एक लोकप्रिय कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है, जिसका नाम है ‘हमर हाथी-हमर गोठ’। नाम सुनकर आपको लग सकता है कि रेडियो और हाथी का भला क्या connection हो सकता है, लेकिन यही तो रेडियो की खूबी है।

यह भी पढ़ें:- Bihar Politics : बिहार में गिरी महागठबंधन की सरकार, फिर मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, PM मोदी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी के चार केंद्रों (रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर) से हर शाम इस कार्यक्रम का प्रसारण होता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ के जंगल और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले बड़ी ध्यान से इस कार्यक्रम को सुनते हैं। ‘हमर हाथी-हमर गोठ’ कार्यक्रम में बताया जाता है कि हाथियों का झुंड जंगल के किस इलाके से गुजर रहा है। ये जानकारी यहां के लोगों को बहुत काम आती है। लोगों को जैसे ही रेडियो से हाथियों के झुंड के आने की जानकारी मिलती है, वो सावधान हो जाते हैं। (PM Modi on Chhattisgarh)

PM मोदी ने कहा कि जिन रास्तों से हाथी गुजरते हैं, उधर जाने का खतरा टल जाता है। इससे जहां एक और हाथियों के झुंड से नुकसान की संभावना कम हो रही है। वहीं हाथियों के बारे में डाटा जुटाने में मदद मिलती है। इस डाटा के उपयोग से भविष्य में हाथियों के संरक्षण में भी मदद मिलगी। यहां हाथियों से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। इससे जंगल के आसपास रहने वाले लोगों को हाथियों के साथ तालमेल बिठाना आसान हो गया है। (PM Modi on Chhattisgarh)

वहीं PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 जनवरी को हम सभी ने नेशनल वोटर्स डे मनाया है। ये हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिए एक अहम दिन है। भारत का हर नागरिक, अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए हमारा चुनाव आयोग ऐसे स्थानों पर भी पोलिंग बूथ बनवाता है, जहां सिर्फ एक वोटर हो। मैं चुनाव आयोग की सराहना करना चाहूंगा, जिसने देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। आज देश ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी को श्रद्धांजलि दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लाला जी स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे सेनानी रहे, जिन्होंने विदेशी शासन से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। लाला जी के व्यक्तित्व को सिर्फ आजादी की लड़ाई तक सीमित नहीं किया जा सकता, वो बहुत दूरदर्शी थे। आज फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा जी को भी श्रद्धापूर्वक नमन करने का दिन है। उन्होंने इतिहास के महत्वपूर्ण दौर में हमारी सेना का नेतृत्व कर साहस और शौर्य की मिसाल कायम की थी। हमारी सेना को शक्तिशाली बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। आज भारत में नए-नए खेल प्रतियोगिता आयोजित किये जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया। इसमें देश के 5 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। (PM Modi on Chhattisgarh)

PM मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज भारत में लगातार ऐसे नए प्लेटफाम तैयार हो रहे हैं, जिनमें खिलाड़ियों को अपना सामर्थ्य दिखाने का मौका मिल रहा है। 29 तारीख को सुबह 11 बजे हम ‘परीक्षा पे चर्चा’ भी करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का ये 7वां संस्करण होगा। ये एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसका मैं हमेशा इंतज़ार करता हूं। इससे मुझे छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है और मैं उनके परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने का भी प्रयास करता हूं। पिछले 7 सालों में ‘परीक्षा पे चर्चा’ शिक्षा और परीक्षा से सबंधित कई मुद्दों पर बातचीत करने का एक बहुत अच्छा माध्यम बनकर उभरा है। (PM Modi on Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button