T-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, BCCI सचिव जय शाह ने की घोषणा

Rohit in T20 Worldcup: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कप्तानी करेंगे। BCCI सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि रोहित शर्मा जून में T-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान होंगे। जय शाह ने राजकोट में हुए इवेंट में कहा कि हम भले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए हो, लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया। मुझे विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 T-20 वर्ल्ड कप जीतेगा। हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं SCA स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम किया गया। इसी इवेंट में शाह ने रोहित की कप्तानी का ऐलान किया। कार्यक्रम में रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड और मेंस नेशनल टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- ग्राफ्टेड बैगन, टमाटर से कमा रहे कुंवर सिंह लाखों का मुनाफा, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने IPL में रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को दे दी थी। तब से ही रोहित के भारतीय टीम में T-20 खेलने और कप्तानी करने पर संशय बना हुआ था। MI मैनेजमेंट ने हार्दिक को 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड कर लिया था। MI ने गुजरात को इसके लिए 15 करोड़ रुपए देने के साथ अलग से रकम भी दी थी। ऑक्शन से पहले ही मैनेजमेंट ने हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला लिया था। नवंबर 2022 में T-20 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से हार्दिक पंड्या ने ज्यादातर T-20 इंटरनेशनल में भारत का नेतृत्व किया है। जब रोहित को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू T-20 सीरीज के लिए वापस बुलाया गया तो उनके और विराट कोहली के 2024 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ी है। (Rohit in T20 Worldcup)

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि T-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के भारतीय टीम में रोल पर चर्चा करेंगे। जय शाह ने इंग्लैंड सीरीज से विराट के ब्रेक पर कहा कि वे बिना वजह किसी सीरीज से बाहर होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने ब्रेक लिया है तो निश्चित ही कोई अर्जेंसी होगी। उन्होंने कहा कि भारत के सभी डोमेस्टिक प्लेयर्स के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना जरूरी होगा। सिर्फ IPL के आधार पर नेशनल टीम में जगह नहीं मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर विचार करेंगे। शाह ने कहा कि 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। जय शाह ने कहा कि पाकिस्तान जाने के मामले में सरकार का जो स्टैंड होगा, BCCI उसका पालन करेगा। (Rohit in T20 Worldcup)

Related Articles

Back to top button