भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, मैच से पहले होगा म्यूजिकल इवेंट

IND Vs PAK ODI: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (14 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 1.30 बजे टॉस होगा। वहीं मैच 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले म्यूजिकल इवेंट होगा। इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने की है। बता दें कि 12.30 बजे से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे। इधर, गुजरात पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए अहमदाबाद शहर को नो ड्रोन घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:- रविशंकर प्रसाद का CM भूपेश बघेल से सवाल, पूछा- सनातन का अपमान करना कौन सा राजधर्म है?

पुलिस कमिश्नर ने ऑर्डर जारी करके बताया कि ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंग ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूटिंग पर बैन होगा। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि शुभमन गिल 99% सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने का फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से वे सोमवार 9 अक्टूबर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। गिल अब इससे रिकवर हो चुके हैं। गिल ने 12 अक्टूबर को नेट प्रैक्टिस भी की। (IND Vs PAK ODI)

शुभमन गिल डेंगू की वजह से वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में प्लेइंग टीम का हिस्सा भी नहीं थे। भारत ने अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। टीम ने दोनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया है। दोनों ने शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं। पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया। वहीं इस बार भारत को हराने की दावा कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम ने भी पूरी तैयारी कर ली है। (IND Vs PAK ODI)

Related Articles

Back to top button