Raipur Trains Canceled : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले 24 ट्रेनें रद्द, बुकिंग से पहले चेक करें लिस्ट

Raipur Trains Canceled : कटनी रेल लाइन के दोहरीकरण का विद्युतीकरण कराने का सबसे बड़ा ब्लाक है, जिसके कारण होली पर्व से पहले दो-दो दिनों के लिए 24 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं. इनमें रायपुर (Raipur Trains Canceled) और दुर्ग से जाने और आने वाली बेतवा, नौतनवा, संपर्क क्रांति, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे प्रशासन ने रविवार को तारीखवार कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. पिछले दो सप्ताह से बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़, जांजगीर-चांपा के बीच चौथी रेललाइन के कनेक्टिविटी कार्य के लिए ब्लाक था तो 19 से अधिक ट्रेनें रद्द हुई थीं. अब कटनी रेललाइन पर छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत कराने का काम रविवार से शुरू हुआ जो 9 मार्च तक चलेगा. रेल अफसरों के अनुसार रेलवे अधोसंरचना का ये काम होने पर ट्रेनें स्पीड से चलेंगी. समय पर आना-जाना होगा.

ये भी पढ़ें-Ukraine Students with CM Baghel : यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्रों से सीएम भूपेश बघेल ने की मुलाकात

ये ट्रेनें रद्द

  • दुर्ग-कानपुर: 1, 6 व 8 मार्च को 1820& दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • कानपुर से दुर्ग: 2, 7 व 9 मार्च को कानपुर-दुर्ग एक्स. रद्द रहेगी.
  • संपर्क क्रांति एक्स.: 1, 4 एवं 8 मार्च को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • निजामुद्दीन-दुर्ग: 2, 5 एवं 9 मार्च को निजामुद्दीन से दुर्ग दुर्ग के लिए संपर्क क्रांति रद्द रहेगी.
  • दुर्ग-नौतनवा: 2 एवं 4 मार्च को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • नौतनवा से दुर्ग: 4 एवं 6 मार्च को नौतनवा से दुर्ग रद्द रहेगी.
  • दुर्ग-जम्मूतवी: 1 एवं 8 मार्च को दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • जम्मूतवी से दुर्ग: & एवं 10 मार्च को जम्मूतवी से दुर्ग के लिए रद्द रहेगी.

बिलासपुर से रद्द ट्रेन

  • बिलासपुर तरफ से चलने वाली कमलापति हबीबगंज-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 मार्च को, 3 मार्च को सांतरागांछी तरफ से रद्द.
  • 5 मार्च को उदयपुर-शालीमार, 6 मार्च को शालीमार तरफ से,
  • 7 मार्च 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस,
  • 6 मार्च को पुरी तरफ से, 6 मार्च को 20471 बीकानेर-पुरी
  • 9 मार्च को पुरी तरफ से रद्द.
  • इन ट्रेनों के साथ ही बिलासपुर स्टेशन से शहडोल और चिरमिरी के बीच चलने वाली ट्रेनें भी रद्द हो रहीं.

Related Articles

Back to top button