PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, लिए गए कई बड़े फैसले

Modi Cabinet Meet News: PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिससे आपको भी फायदा होगा। दरअसल, मोदी कैबिनेट ने BSNL के लिए 89 हजार करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस रकम का इस्तेमाल BSNL की 4G और 5G सर्विसेज को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। केंद्र सरकार का मानना है कि टेलीकॉम में एक सरकारी PSU को उसके रणनीतिक महत्व के कारण फलना-फूलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- अभी सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

बता दें कि BSNL के लिए ये केंद्र द्वारा घोषित पहला रिवाइवल पैकेज नहीं है। इससे पहले सरकार ने पिछले साल जुलाई 2022 में भी टेलीकॉम पीएसयू को ज्यादा लाभदायक संगठन में तब्दील करने के उद्देश्य से 4G और 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पैकेज की घोषणा की थी, जो BSNL की सेवाओं को बढ़ावा देना और गुणवत्ता में सुधार के साथ ही BSNL के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार पर केंद्रित था। (Modi Cabinet Meet News)

मोदी कैबिनेट की बैठक में कई फसलों के MSP को लेकर भी फैसला लिया गया है। इस बार फसलों की MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में बंपर इजाफा किया गया है। खासतौर पर दाल की कीमतों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक तुअर दाल और उड़द दाल की MSP को क्रमश: 400 रुपये प्रति क्विंटल और 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। इसके बाद अब तुअर दाल का MSP 7,000 रुपये और उड़द दाल का MSP बढ़कर 6,950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। दालों के अलावा सरकार ने मक्का और दान की MSP में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। (Modi Cabinet Meet News)

मक्का MSP 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान MSP 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है। बता दें कि सरकार की ओर से हर साल 23 फसलों के लिए MSP का ऐलान किया जाता है। कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही इसका निर्धारण होता है। मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4%, मूंगफली पर 9% इजाफा किया गया है। इसके अलावा ज्वार, बाजरा, रागी, मेज, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही सरकार 2025-26 तक कोयला और लिग्नाइट को खोजने की योजना जारी रखने का फैसला किया है और इसके लिए 2,980 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। (Modi Cabinet Meet News)

वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। इस पूरी तरह से एलिवेटेड परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच मेट्रो 28.50 किलोमीटर की दूरी कवर करेगी। इस बीच में 27 स्टेशन होंगे। यह पूरी परियोजना एलिवेटेड होगी, जिसमें डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर होगी।  परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरा करने का प्रस्ताव है और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लागू किया जाएगा। मंजूरी आदेश जारी होने के बाद HMRTC को केंद्र और हरियाणा सरकारों के 50:50 स्पेशल पर्पस व्हीकल के रूप में स्थापित किया जाएगा। ये सभी फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button