रफ्तार का कहर जारी, 2 वाहनों की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, खोपोली इलाके के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 घायल हो गए हैं। इनमें से चार की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घायलों को कामोठे के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। (Maharashtra Accident News)

यह भी पढ़ें:- किसानों के नाम पर धान बेचने आया बिचौलिया पकड़ाया, 152 बोरी धान कट्टा जब्त

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इधर, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बस की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग और पौत्र की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क पर लकड़ियां डालकर जाम लगा दिया। बाद में जोनिहा चौकी पुलिस ने चालक को पकड़कर बस कब्जे में ले ली। लोगों को बस चालक के पकड़े जाने की बात बताते हुए पुलिस ने दो घंटे बाद जाम खुलवाया। दरअसल, चांदपुर थाना क्षेत्र के गोंदहा गांव का रहने वाला छेदालाल उर्फ छेद्दू वर्मा (65) सुबह पौत्र अक्षय (7) पुत्र संजय को सुपर मांटेसरी स्कूल सठिगवां साइकिल से छोड़ने जा रहा था। तभी एक निजी बस ने सामने से साइकिल में टक्कर मार दी।

टक्कर से साइकिल समेत बाबा और पौत्र सड़क पर गिर गए। बस चालक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा देखकर गांव बुढ़ंदा, साल्हेपुर, रामपुर कुर्मी, गोंदहा, मकरंदीपुर के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक और बस पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर पर लकड़ियां रखकर जाम लगा दिया। जाफरगंज सीओ अनिल कुमार, बिंदकी सीओ परशुराम त्रिपाठी, नायब तहसीलदार समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। सीओ अनिल कुमार ने चालक और बस पकड़े जाने की जानकारी देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। वहीं बस को भी जब्त कर लिया गया है। बता दें कि देश में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button