भारत और श्रीलंका के बीच T-20 मुकाबला कल से शुरू, जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल

India Sri Lanka T20: कल यानी 3 जनवरी को भारतीय टीम 2023 का पहला मुकाबला खेलेगी। श्रीलंका की टीम T-20 और वनडे सीरीज के लिए भारत आ चुकी है। पहले T-20 के लिए हार्दिक की कप्तानी में टीम में नए चेहरे हैं। सूर्यकुमार को पहली बार उप-कप्तान बनाया गया है। पहले T-20 को युवाओं के टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसे T-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों की शुरुआत भी कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- भारत में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेरोजगारी दर, शहरी क्षेत्रों के हालत खराब

साल 2023 के पहले T-20 में टीम की लीडरशिप नई है। मैनेजमेंट ने साल के पहले प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी है। सूर्यकुमार को उनका डेप्यूटी बनाया गया है। सूर्या पहली बार टीम इंडिया के उप कप्तान बने हैं। साल की पहली सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने शिवम मावी, मुकेश कुमार और राहुल त्रिपाठी को शामिल किया है। ये ब्लू जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं। (India Sri Lanka T20)

बता दें कि साल 2022 में टीम इंडिया ने 71 मैच खेले। इसमें से 46 में जीत और 21 में हार मिली। 1 मैच टाई रहा। जबकि 3 में नतीजा नहीं निकल सका। एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। वहीं बीते 10 साल की बात करें तो टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार साल का पहला मुकाबला जीता है। मतलब नए साल के पहले मुकाबले में जीत के लिहाज से हमारी टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। (India Sri Lanka T20)

इस साल 43 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया

नए साल के पहले मुकाबले में जो इकलौती जीत हमारी टीम के हिस्से आई वो इंग्लैंड के खिलाफ थी। 2017 में टीम इंडिया ने वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था। इस साल भारतीय टीम बाइलेट्रल सीरीज के 43 मुकाबले खेलेगी। इनमें 18 वनडे, 17 T-20 और 8 टेस्ट शामिल हैं। इनमें एशिया कप और वर्ल्ड कप के मैचों को शामिल नहीं किया गया है। (India Sri Lanka T20)

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार शामिल हैं, जिनसे सिर्फ और सिर्फ जीत की उम्मीद है, क्योंकि 10 साल से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ना है। (India Sri Lanka T20)

Related Articles

Back to top button