अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, नहीं मिली दिल्ली HC से अंतरिम राहत, 3 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही केजरीवाल की याचिका पर ED को 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.

यह भी पढ़े :- CM Arvind Kejriwal Health: ED रिमांड में बिगड़ी केजरीवाल की तबियत, ब्लड शुगर लेवल हो रहा डाउन

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrested )को चुनौती दी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था और ईडी की हिरासत से तुरंत रिहाई की मांग की थी. केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने की. अदालत ने बुधवार दोपहर अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल SV राजू की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि दिल्ली में कथित आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही ईडी ने लगातार 9 समन भेजने के बाद 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. 21 मार्च की शाम को ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी. घर की तलाशी लेने के बाद टीम ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को घर से गिरफ्तार कर ईडी हेड क्वार्टर लेकर चली गई थी.

28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं केजरीवाल
इसके बाद अगले दिन यानी 22 मार्च को ईडी ने राउज एवेन्यू की एक अदालत में मुख्यमंत्री पेश किया. जहां ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की. केजरीवाल की ओर से कोर्ट में पेश अभिषेक मनु सिंघवी समेत तीन वकीलों ने ईडी के एक्शन को गलत बताया और रिमांड का विरोध किया. केजरीवाल के वकीलों ने ईडी पर छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को इस तरह से गिरफ्तार किया गया है. (Arvind Kejriwal Arrested )

Related Articles

Back to top button