2 शिक्षकों की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, आतंकवादियों ने घटना को दिया अंजाम

नेशनल न्यूज: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने आज एक स्कूल पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें से एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं, और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद है।

जानकारी के मुताबिक ये एक टारगेटिंग किलिंग है। आतंकियों ने जहां हमला किया है। वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है। यहां ये दोनों शिक्षक आए हुए थे। सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षकों को आतंकियों ने करीब से सिर में गोली मारी है।

3 हमलों में तीन लोगों की मौत

स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी। घाटी में आम नागरिकों पर हमले की ये सातवीं घटना है। मंगलवार को आतंकियों ने एक घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर हमला किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के खाना खाने के बाद 100 लोगों की तबीयत बिगड़ी, कई मासूम भी शामिल

आतंकियों ने कश्मीरी पंडित और मशहूर फार्मेसी बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की हत्या कर दी थी। कहा जा रहा है कि हमला करने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!