TET परीक्षा में बलौदाबाजार के 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, 6 हजार से अधिक रहे अनुपस्थिति

TET Exam Update: बलौदाबाजार जिले में 2 पालियों में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रथम पाली में 39 सेंटरों में 12 हजार 14 अभ्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें से 8 हजार 329 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 3 हजार 685 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली के 34 सेंटरों में 10 हजार 588 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें से 7 हजार 280 अभ्यर्थी शामिल हुए 3 हजार 308 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह से कुल 22 हजार 602 में से 6 हजार 993अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कलेक्टर रजत बंसल ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को शुभकामनाएं दी है। (TET Exam Update)

यह भी पढ़ें:- JCCJ ने की बड़ी कार्रवाई, विधायक दल के नेता ठाकुर धर्मजीत सिंह को कोर कमेटी ने किया निष्कासित

शिक्षक पात्रता परीक्षा में 37243 अभ्यर्थी हुए शामिल  

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 18 सितम्बर 2022 को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में 37 हजार 243 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं 15 हजार 808 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 53 हजार 51 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा गया था, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। (TET Exam Update)

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री ने पिनकापार स्कूल की प्राचार्य को किया निलंबित, जानिए किस वजह से हुई कार्रवाई

परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जेआर सतरंज ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दो पाली में आयोजित परीक्षा में 37 हजार 243 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रथम पाली में 20071 और द्वितीय पाली में 17172 उपस्थित हुए। जबकि अनुपस्थित प्रथम पाली में 8 हजार 384 और द्वितीय पाली में 7 हजार 424 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली के लिए 28 हजार 455 और द्वितीय पाली के लिए 24 हजार 596 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। परीक्षा केंद्र अम्बिकापुर के अलावा दरिमा, केशवपुर, सकालो, सोहगा, लोधिमा, लखनपुर, लहपटरा, लुण्ड्रा, रघुनाथपुर, बटवाही, बतौली एवं उदयपुर में भी बनाया गया था। (TET Exam Update)

Related Articles

Back to top button