Minister Action: समय पर काम नहीं करना उपयंत्री को पड़ा महंगा, नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया निलंबित

Minister Action: नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नगरीय निकायों के कामकाज की समीक्षा के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर नगर पंचायत के उप अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत प्रवास के दौरान गौरवपथ की घोषणा की थी। उपयंत्री द्वारा घोषणा के क्रियान्वयन पर लापरवाही बरतते हुए गौरवपथ निर्माण के लिए समय पर प्राक्कलन प्रस्तुत नहीं किया गया था। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने समीक्षा के दौरान यह बात सामने आने पर उप यंत्री को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- Mukesh Ambani Resigns: मुकेश अंबानी ने दिया JIO के डायरेक्टर पद से इस्तीफा, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

धमतरी कलेक्टर ने जिला पंजीयक सहकारी समिति, नोडल अधिकारी सहकारी बैंक और कृषि अमले को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को कहीं भी खाद-बीज की कमी ना रहे। अगर खरीफ मौसम में किसानों को कहीं खाद-बीज की कमी हो रही है, तो आपसी समन्वय से उसका हल निकालते हुए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस मौके पर समितियों में उपलब्ध बीज की जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि ने बताया कि 12 हजार 228 किं्वटल धान बीज का समितियों में भंडारण कर नौ हजार 48 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को कर लिया गया है। सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में खाद भण्डारण और वितरण के बारे में नोडल अधिकारी, सहकारी बैंक द्वारा बताया गया कि जिले में डबल लॉक में अब तक 21 हजार 140 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण कर 15 हजार 91 मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित किया गया है। (Minister Action)

सुपर फास्फेट 3753 मीट्रिक टन भंडारण

उन्होंने बताया कि 6049 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। इसमें यूरिया उपलब्ध 11 हजार 65 मीट्रिक टन के विरूद्ध, विक्रय 7181 मीट्रिक टन, बचत 3883 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 3558 उपलब्ध, विक्रय 2322, शेष 1236 मीट्रिक टन है। इसी तरह डीएपी डबल लॉक में 5128 मीट्रिक टन उपलब्ध, 4889 मीट्रिक टन विक्रय तथा बचत 239 मीट्रिक टन है। उपलब्ध 1362 मीट्रिक टन पोटाश के विरूद्ध 698 मीट्रिक टन का विक्रय तथा बचत के रूप में 663 मीट्रिक टन शेष है। इसी तरह सहकारी समितियों के 11 शाखाओं के जरिए 74 समितियों को सिंगल लॉक में उपलब्ध खाद की जानकारी देते हुए बताया गया कि यूरिया 11 हजार 701 मीट्रिक टन भण्डारण के विरूद्ध 8390 मीट्रिक टन वितरण तथा 3311 मीट्रिक टन समितियों में शेष है। सुपर फास्फेट 3753 मीट्रिक टन भण्डारण, 2489 मीट्रिक टन वितरण और 1283 मीट्रिक टन शेष है। इसी तरह डीएपी 4979 मीट्रिक टन भण्डारित कर 4606 मीट्रिक टन किसानों को वितरित तथा 373 मीट्रिक टन समितियों में शेष रखा है। साथ ही पोटाश 907 मीट्रिक टन भण्डारित कर 529 मीट्रिक टन वितरित तथा समितियों 377 मीट्रिक टन शेष है। (Minister Action)

वैक्सीनेशन पर दिया गया जोर

बैठक में कोविड टीकाकरण, खासतौर पर बूस्टर डोज की प्रगति की कलेक्टर ने समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 12 लाख 70 हजार 200 से ज्यादा कोविड टीकाकरण हो चुका है। इनमें 6 लाख 81 हजार से ज्यादा पहला डोस, पांच लाख 72 हजार से ज्यादा दूसरा डोज और 16 हजार से ज्यादा बूस्टर डोज शामिल है। इस पर कलेक्टर ने ऐसे सभी हितग्राही जो बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण करने पर बल दिया। विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इन्हें जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया समेत जिला स्तरीय अधिकारी और वीसी के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे। (Minister Action)

Related Articles

Back to top button