RTE Admission Date: RTE में एडमिशन के लिए इस दिन से खुलेंगे पोर्टल; ऐसे करें आवेदन

RTE Admission Date: शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क एडमिशन के लिए 15 फरवरी से ऑनलाइन एडमिशन की प्रकिया शुरू हो जाएगी। इस बार बच्चों के दस्तावेजों की जांच की जिम्मेदारी फिर एक बार नोडल अधिकारियों को दी गई है।

प्रवेश प्रक्रिया (RTE Admission Date) 15 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च तक पालक इसमें आवेदन कर सकते हैं। पहले चरण में लॉटरी की प्रक्रिया 3 जून से 15 जून तक चलेगी। जबकि दूसरे चरण की लॉटरी 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी। जिला शिक्षा विभाग ने सभी नोडल और निजी स्कूलों को आरटीई के शेड्यूल भेज दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh in IPL 2022: छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते आएंगे नजर

ऑनलाइन प्रक्रिया

आरटीई की फ्री सीटों पर एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए पालकों को अपनी तैयारी पहले से करनी होगी। क्योंकि ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उन्हें नोडल स्कूलों में जाकर दस्तावेजों का परीक्षण कराना होगा। आरटीई की सीटों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है। नोडल स्कूलों में उस वार्ड के स्कूलों की भी जानकारी है। यदि पालकों को दिक्कत होती है तो वे स्कूलों में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

इन तारीखों का रखें ध्यान-

  • स्कूलों पंजीयन- 15 फरवरी से 15 मार्च
  • डीईओ का सत्यापन- 15 फरवरी से 15 मार्च
  • ऑनलाइन आवेदन- 17 मार्च से 15 मई
  • नोडल में दस्तावेजों की जांच- 16 मई से 31 मई
  • लॉटरी व सीटों का आंवटन- 3 जून से 15 जून
  • स्कूलों में एडमिशन- 16 जून से 30 जून
  • दूसरे चरण का आवेदन- 1 जुलाई से 15 जुलाई
  • नोडल में दस्तावेजों की जांच- 16 जुलाई से 25 अगस्त
  • लॉटरी व आंवटन- 27 जुलाई से 2 अगस्त
  • स्कूलों में एडमिशन- 3 अगस्त से 14 अगस्त

Related Articles

Back to top button