फिल्म ‘धमाका’ का ट्रेलर रिलीज, कार्तिक आर्यन जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक के किरदार में नजर आएंगे

Whatsaap Strip

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘धमाका’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धमाका’ में कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘धमाका’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक के किरदार में नजर आयेंगे।

इसे भी पढ़े: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे PM मोदी!

ट्रेलर की शुरूआत में ही जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक को आतंकी का फोन आता है। आतंकी अर्जुन से कुछ देर में होने वाले ब्लास्ट से पहले कुछ डिमांड रखता है।इस फोन कॉल से अर्जुन को अपने डूबते करियर के बीच उम्मीद की किरण नजर आती है। वह अपने बॉस से प्राइम टाइम की शिफ्ट मांगता है। जवाब में बॉस यह कहते हुए मना कर देती हैं कि हम न्यूज दिखाते नहीं, बेचते हैं।

मुझे टीआरपी से मतलब है। हालांकि बाद में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ‘धमाका’ 2014 में प्रदर्शित साउथ कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव’ की हिन्दी रीमेक है। ‘धमाका’ 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button