छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा: केंद्रीय कृषि मंत्री

Union Agriculture Minister Shivraj: केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग जिले के खपरी गांव में तीन दिवसीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा दे रही है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान के बिना देश नहीं चल सकता। किसानों की जिंदगी बदलना हमारे जीवन का मिशन है। हमने तय किया है कि NAFED जैसी एजेंसियों की ओर से फल-सब्जियों के परिवहन का व्यय केंद्र सरकार वहन करेगी, ताकि किसानों को उपज के ठीक दाम मिल सकें।

यह भी पढ़ें:- किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उनकी मदद करना जरूरी है: राज्यपाल रमेन डेका

CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए 18 लाख आवास स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानों से 3100 रुपए के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले साल 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी। इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी मेहनती है। नई-नई कृषि तकनीकों को अपनाकर सशक्त और समृद्ध हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को फसलों की अच्छा कीमत दिलाने और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। (Union Agriculture Minister Shivraj)

कृषि मंत्री नेताम ने कहा कि किसान सम्मेलन का आयोजन उद्यानिकी विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ की ओर से किया गया था। इस अवसर पर डिप्टी CM विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, विमल चोपड़ा, युवा प्रगतिशील किसान संघ के अध्यक्ष विरेंद्र लोहान समेत संघ के सदस्य और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री चौहान ने प्रगतिशील किसान संघ की ओर से निर्मित भवन का लोकार्पण और प्रशिक्षण केंद्र का भी भूमिपूजन किया। साथ ही 13 जनवरी से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया। किसानों ने केंद्रीय मंत्री चौहान को गजमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। (Union Agriculture Minister Shivraj)

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को समृद्ध बनाने और उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और अनुदान के लिए 203 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द फसलों के उत्पादन करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने कृषि की अलग-अलग योजनाओं के लिए 182.46 करोड़ दिए हैं। हमने तय किया है कि इन योजनाओं के लिए 203 करोड़ की राशि और देंगे। हमारे छत्तीसगढ़ के किसान नई तकनीकी अपना रहे हैं। कई क्षेत्रों में चमत्कार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसान भाई-बहनों, MSP पर तिलहन खरीदने का काम सरकार करेगी। हम कृषि में आधुनिक प्रणालियों को अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने फैसला किया है कि सैटेलाइट आधारित रिमोट सेंसिंग तकनीक के माध्यम से फसल के नुकसान का आकलन करेंगे। छत्तीसगढ़ के किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी। फसलों में लगने वाले रोगों की पहचान, पत्ती विश्लेषण के लिए ICAR की ओर से राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में लैब की स्थापना की जाएगी। (Union Agriculture Minister Shivraj)

Back to top button
error: Content is protected !!