Chhattisgarh : साहित्य एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था ”कौशल काव्य धारा”,रायपुर छत्तीसगढ (Chhattisgarh ) का उद्घाटन समारोह कल दिनांक 11जनवरी को सांय 4 बजे से 8 बजे तक वृंदावन सेमिनार हाल में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर संस्था के प्रमुख संरक्षक डाॅ राजाराम त्रिपाठी का उनके द्वारा ‘गांडा’ जनजाति पर विशेष अनुसंधान कार्य हेतु डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने तथा उच्च गुणवत्ता तथा औसत से चार गुना ज्यादा उत्पादक देने वाली एवं भारत के लगभग सभी राज्यों में सहजता से खेती करने योग्य ‘काली-मिर्च’ की विशेष प्रजाति ‘मां दंतेश्वरी काली मिर्च-16’ (MDBP-16) के विकास एवं इसे भारत-सरकार द्वारा पंजीयन किए जाने की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए अभिनंदन तथा सम्मानित किया जायेगग ।
यह भी पढ़े ;- रायगढ़ में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से फैली सनसनी, पढ़ें पूरी खबर
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ जे के डागर विद्यासागर, द्वारा रचित दो पुस्तकों 1.भक्ति गीत संग्रह,,’वंदनावली’ तथा 2 व्यक्तित्व विकास पर ‘सफलता के 100 सुत्र’ का विमोचन संस्था के प्रमुख संरक्षक, मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म के संस्थापक,विख्यात कृषि वैज्ञानिक एवं साहित्यकार डाॅ राजाराम त्रिपाठी, विख्यात भाषाविद डाॅ चितरंजन कर, आचार्य अमरनाथ त्यागी ,वरिष्ठ साहित्यकार डा सुधीर शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। (Chhattisgarh )
यह भी पढ़े ;- सूरजपुर में तीन लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, पत्रकार के माता-पिता और बड़े भाई की हत्या
इस अवसर पर राज्य के गणमान्य कवि एवं साहित्यकारों का संबोधन और काव्य पाठ भी होगा।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ जे के डागर ने बताया कि रायपुर मे कला और साहित्य से सरोकार रखने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है इसलिए नई संस्थाओं का उदय होना भी स्वाभाविक है ताकि नव कवियों को समुचित प्लेटफार्म मिल सके और साहित्य सेवा के क्षेत्र में वे अपना समुचित योगदान दे सकें।