Vaccination Data: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 200 करोड़ के पार, भारत सुरक्षित देशों की लिस्ट में शामिल

Vaccination Data: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है। वैक्सीनेशन की ये संख्या टीके के पहले, दूसरे और बूस्टर डोज को मिलाकर है। वैक्सीनेशन के मामले में अब सिर्फ चीन हमसे आगे है। चीन ने कुल 341 करोड़ कोरोना डोज लगाए हैं। इनमें 126 करोड़ लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं। बता दें कि देश में जनवरी 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। तब से अब तक कुल 18 महीनों में ही भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन लगाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। (Vaccination Data)

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण उत्तर प्रदेश में हुआ है। यहां 34 करोड़ 42 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 4 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गया है। प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा पहला, 1 करोड़ 91 लाख से ज्यादा दूसरा और 11 लाख बूस्टर डोज लगाए गए हैं। देश में 24 घंटे के अंदर 20 हजार 528 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 49 मरीजों की जान चली गई है। इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 20 हजार 44 नए मामले सामने आए थे। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 449 पहुंच गई है। देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 तक पहुंच गई है। (Vaccination Data)

बता दें कि 17 जुलाई को भी कोरोना के मामले 20 हजार से ज्यादा आए हैं। ये आंकड़ा काफी डराने वाला है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए थे, जबकि इस अवधि के दौरान 56 मरीजों की मौत हो गई थी। 15 जुलाई को देशभर में कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे। 14 जुलाई को कुल 20,139 नए केस दर्ज किए गए थे। कोरोना टेस्टिंग के मामले में बीते दिन बिहार अव्वल रहा। बिहार में 1 लाख 6 हजार 607 लोगों के सैंपल का परीक्षण किया गया। वहीं यूपी में 92 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना की जांच की गई। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। (Vaccination Data)

Related Articles

Back to top button