VHP Balodabazar : क्रिसमस पर अवैध प्रार्थनासभाओं पर कार्रवाई की मांग, विहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

VHP Balodabazar : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने बलौदाबाजार जिले में अवैध रूप से संचालित चर्च प्रार्थनासभाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने इस मुद्दे पर मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़े :- भाजपा की नीति, विवाद की नहीं संवाद की है…हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास करते हैं: PM नरेंद्र मोदी

विहिप (VHP Balodabazar) के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि जिले के कई गांवों में कुछ लोग अवैध रूप से खुद को पास्टर या पादरी बताकर अपने घरों, निजी भूमि या शासकीय भूमि पर प्रार्थनासभा आयोजित कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इन सभाओं में भोले-भाले और समस्याग्रस्त हिन्दू समाज के लोगों को झांसा देकर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है।

तिवारी ने कहा कि यह गतिविधियां न केवल सामाजिक सौहार्द्र को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति भी पैदा कर रही हैं। हाल के दिनों में कुछ गांवों में इससे अशांति फैलने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति सुनिश्चित की जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि संविधान सभी को अपने धर्म का पालन करने और प्रचार-प्रसार का अधिकार देता है, लेकिन बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि ईसाई या अन्य समुदायों के बाहरी व्यक्तियों द्वारा हिन्दू बहुल गांवों में लाउडस्पीकर लगाकर भीड़ जुटाने पर पाबंदी लगाई जाए।

इस अवसर पर विहिप जिलामंत्री राजेश केशरवानी, जिला सहसंयोजक विजय साहू, प्रखंड संयोजक विनय धींवर, और द्वारिका साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विहिप (VHP Balodabazar) और बजरंग दल ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते इन गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका है। प्रशासन द्वारा ज्ञापन पर जल्द उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है।

विहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
विहिप और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
Back to top button
error: Content is protected !!