आज विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए पूरी जानकारी

Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: आज 17 सितंबर को देश में विश्वकर्मा जयंती मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च करेंगे। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए 13 हजार करोड़ का फंड बनाया जाएगा। देश के चुने गए 70 स्थानों पर 70 मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद, राजनाथ सिंह लखनऊ, महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी, स्मृति ईरानी झांसी, गजेंद्र सिंह शेखावत चेन्नई, भूपेंद्र यादव जयपुर और नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- PM Modi Birthday Special: जन्मदिन पर जानिए PM मोदी से जुड़ी बेहद खास बातें…

वहीं विदेश मंत्री जयशंकर तिरुवनंतपुरम, नागपुर में नितिन गडकरी और अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर में रहेंगे। इस योजना के तहत बढ़ई, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली का जाल बनाने वाले लोगों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। (Vishwakarma Kaushal Samman Yojana)

योजना में देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा। वहीं अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। सरकार ने छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है। इस योजना को तीन मंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय मिलकर लागू करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मनसुख मंडाविया ने 17 सितंबर से ‘आयुष्मान भव:’ अभियान शुरू करने की बात कही थी। (Vishwakarma Kaushal Samman Yojana)

Related Articles

Back to top button