Karnataka में कहां फंसा पेंच? मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम फैसला आज

बेंगलुरु।  Karnataka में नए मुख्यमंत्री के लिए खूब नाटक हो रहा है। कर्नाटक में जनता अपना फैसला सुना चुकी है। कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जनादेश हासिल हुआ है, मगर नए मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तक तय नहीं हुआ है। पिछले 4 दिनों से मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक बैठकें हो रही हैं, मगर नतीजा शून्य रहा है।  ऐसे में उम्मीद है की आज बेंगलुरू में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- तुम्हें बहुत प्यार करता हूँ… पूर्व विधायक के बेटे ने तोड़ा दम, फेसबुक पर लाइव आकर खाया था जहर

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद की रेस में बने हुए है, और दोनो ही आलाकमान की पसंद भी है। ऐसे में अब यह तय नहीं हो पा रहा है की किसको सीएम बनाया जाए। वहीं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटना चाहते है। ऐसे में संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं। Karnataka 

यह भी पढ़ें:- Monsoon 2023 : छत्तीसगढ़ में कब एंट्री लेगा मॉनसून? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

लेकिन इससे पहले बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद कर्नाटक के सीएम के नाम की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं अगर कोई फैसला नहीं हो पाता है तो आलाकमान किसी ऐसे नेता का नाम आगे बढ़ा सकती है जिसका कोई भी विरोध नहीं कर सकें।

सोनिया गांधी कर सकती हैं आज बैठक

कांग्रेस में बुधवार को भी बैठक होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी बुधवार को दिल्ली पहुंच सकती हैं। इसके बाद वो कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं और कर्नाटक पर फैसला लिया जा सकता है। इसके पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में दोनों संभावित उम्मीदवारों डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ बैठक की। सिद्धारमैया अपने बेटे यतींद्र और विधायक जमीर अहमद, भैरती सुरेश और वरिष्ठ नेता केजे जॉर्ज के साथ खड़गे के आवास पर आए। इस मुलाकात से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले थे। Karnataka 

Related Articles

Back to top button