Hemp smuggling in Kondagaon : कोंडागांव में पकड़ाया 1.30 करोड़ का गांजा, फिल्टर मशीन के अंदर छिपाया था माल

Hemp smuggling in Kondagaon : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में गांजा तस्करी पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 648 किलो गांजे के साथ पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामद गांजे की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है। तस्कर आंध्र प्रदेश से ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन के अंदर प्लास्टिक के लगभग 290 पैकेट में गांजा छिपाकर ला रहा था, जिसे कोंडागांव में वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने NH-30 पर चेकपोस्ट लगाया है। हर रोज यहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान जगदलपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया था। ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन रखी हुई थी। जब जवान ट्रक में चढ़े और मशीन को देखा तो उस दौरान जवानों को गांजे की गंध आने लगी। इसके बाद मशीन को नीचे उतरवाकर खुलवाया गया।

इसे भी पढ़ें-Bike theft in kanker : जेल में हुई दोस्ती फिर प्लानिंग के साथ चुराए 20 बाइक, पुलिस ने कसा शिकंजा

मशीन के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में 290 पैकेट में 648 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। तस्कर ने अपना नाम सतबीर उर्फ गुर्जर (58) बताया है जो हरियाणा का रहने वाला है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी कर CG के रास्ते हरियाणा लेकर जा रहा था। हरियाणा के मार्केट में वहां के किसी लोकल तस्कर तक गांजा पहुंचाना था। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button