नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की टर्म वन की परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। जारी समय सारिणी के मुताबिक कक्षा 10 वीं की परीक्षा 30 नवम्बर से और 12 वीं की परीक्षा 01 दिसम्बर शुरू होगी। सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी किए गए सारिणी और सोशल मिडिया में वायरल हो रहे समय सारिणी में अंतर है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि केवल मुख्य विषयों की ही डेटशीट जारी की गई है। परीक्षा के लिए सभी विषयों को मेजर एवं माइनर श्रेणी में बांटा गया है।
गलत डेटशीट हो रही थी वायरल
रविवार को इंटरनेट मिडिया पर 12 वीं की टर्म 01 परीक्षा की एक गलत डेटशीट वायरल हो रही थी, जो आज जारी हुए डेटशीट से एकदम भिन्न है। वायरल डेटशीट को भी कई समाचार पत्रों में भी छापा गया था। जिसकी जानकारी खुद समाचार पत्रों में दी गई है। सीबीएसई (CBSE) ने स्पष्ट किया कि सोशल मिडिया में हो रहे वायरल डेटशीट सही नहीं है। सीबीएसई ने आज कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की टर्म – वन परीक्षाएं समय सारिणी जारी कर दी है।
10 वीं के प्रमुख विषयों के परीक्षाएं
- 30 नवम्बर – सामाजिक विज्ञान
- दो दिसम्बर – विज्ञान
- तीन दिसम्बर – गृह विज्ञान
- चार दिसम्बर – गणित स्टैण्डर्ड, बेसिक
- आठ दिसम्बर – कम्प्यूटर एप्लिकेशन
- नौ दिसम्बर – हिंदी कोर्स ए /बी
- 11 दिसम्बर – अंग्रेजी
इसे भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: प्राइवेट स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मिली मंजूरी, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश
12 वीं के प्रमुख विषयों के समय सारिणी
- 01 दिसम्बर – समाज शास्त्र
- 03 दिसम्बर – अंग्रेजी
- 06 दिसम्बर – गणित
- 07 दिसम्बर – शारीरिक शिक्षा
- 08 दिसम्बर – बिजनेस स्टडी
- 09 दिसम्बर – भूगोल
- 10 दिसम्बर – भौतिकी
- 11 दिसम्बर – मनोविज्ञान
- 13 दिसम्बर – अकाउंटेंसी
- 14 दिसम्बर – रसायन विज्ञान
- 15 दिसम्बर – अर्थशास्त्र
- 16 दिसम्बर – हिंदी कोर / हिंदी इलेक्टिव
- 17 दिसम्बर – राजनीती विज्ञान
- 18 दिसम्बर – जीव विज्ञान
- 20 दिसम्बर – इतिहास
- 21 दिसम्बर – कम्प्यूटर साइंस
- 22 दिसम्बर – गृह विज्ञान
श्रेणियों में बांटे गए विषय / परीक्षा की खास बातें
1. परीक्षा के लिए विषयों को मेजर और माइनर श्रेणियों में बांटा गया।
2. सीबीएसई ने केवल प्रमुख विषयों के ही जारी की डेटशीट
3. हर स्कूल के लिए अलग – अलग होंगे माइनर विषय
4. सभी पेपर बहु विकल्पीय होंगे।
5. टर्म 01 परीक्षा में केवल कुल प्राप्त अंक ही बताए जायेंगे
6. 20 मिनट मिलेंगे प्रश्न पढ़ने के लिए।
7. 50 फीसदी सवाल पूछे जायेंगे पाठ्यक्रम से।
8. 90 मिनट का मिलेगा समय।
9. 48 हजार परीक्षार्थी छत्त्तीसगढ़ में।
10. 28 हजार 10 वीं और 20 हजार 12 वीं की परीक्षा में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के छात्र/ छात्राएं
इसे भी पढ़े: BIG BREAKING: जानी मानी एक्ट्रेस का निधन, फर्श पर गिरी और चली गई जान, सेलेब्स में सनसनी
विवि का सत्र शुरू होने में अभी और लगेंगे समय
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित सभी बोर्डों ने हालाँकि 31 जुलाई तक सभी परिणाम जारी कर दिए थे, किन्तु देश के ज्यादातर विश्वविद्यालयों में अभी तक नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं हुई है। माना जा रहा है कि अभी नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने में अभी और समय लगेंगे। शैक्षणिक सत्र को लेकर यूजीसी बहुत जल्द नए संशोधित आदेश दिशा निर्देश जारी करेगी। अभी देश के ज्यादातर विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया ही चल रही है।
#CBSE #AzadiKaAmritMahotsav #cbseterm1online @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/dP9LB7EHmF
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021