BIG NEWS : रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में इमारतों से टकराए ड्रोन, जोरदार धमाका, रेस्क्यू जारी

9/11 like attack in Russia : रूस के कजान शहर में कम से कम 6 इमारतों से ड्रोन से हमले किए गए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक ड्रोन कई अन्य इमारतों को निशाना बनाने वाले ते लेकिन रूस के एयर डिफेंस सिस्टम में इन्हें नाकाम कर दिया। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इमारतों से ड्रोन टकरा गए और फिर जोरदार धमाके सुनाई दिए। मौतों और अन्य नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : भ्रष्‍टाचार का एक और मामला CBI के हवाले, विष्णुदेव सरकार ने जांच कराने जारी किया आदेश

इस हमले को 9/11 (9/11 like attack in Russia) जैसा हमला बताया जा रहा है। हालांकि अमेरिका में 9/11 का हमला काफी बड़ा था और तब इमारतों से विमान टकराए थे। इस हमले में जान माल का बड़ा नुकसान हुआ था। हालांकि रूस में हुए हमलों में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रभावितों को इमारत से निकाला जा रहा

अभी तक इस घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। मगर स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेज दी गई हैं। टेलीग्राम चैनलों का दावा है कि प्रभावित इमारतों से निवासियों को निकाला जा रहा है। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है।

यूक्रेन से करीब 1400 किलोमीटर दूर है कजान शहर

रूस के जिस कजान शहर पर यूक्रेन ने ड्रोनों से हमला किया है, वह कीव से करीब 1400 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से कीव के ड्रोन को मॉस्को और अन्य रूसी क्षेत्रों में हवा में ही हमले से रोका गया है। इनमें से केवल कुछ यूएवी ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाए हैं। ऐसे अधिकतर मामले दोनों देशों की सीमा के नजदीक ही घटित हुए हैं। मगर यह पहली बार है, जब यूक्रेन से लगभग 1,379 किलोमीटर (857 मील) दूर स्थित रूस के कजान शहर पर इस तरह का हमला किया गया है। इससे कुछ दिनों पहले रूस के वरिष्ठ परमाणु चीफ की भी एक बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गई थी। यूक्रेन ने इस हत्या का जिम्मा लिया था। (9/11 like attack in Russia)

Back to top button
error: Content is protected !!