Chhattisgarh : भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और मामला राज्य सरकार ने सीबीआई (CBI ) को सौंप दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने ईओडब्ल्यू एसीबी में दर्ज एफआईआर क्रमांक 49- 2024 को सीबीआई को सौंप दिया है।
इसकी जांच के लिए राज्य सरकार ने सीबीआई को सहमति जारी कर दी है। अफसरों के अनुसार यह मामला शराब घोटाला से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े :- रायपुर रेलवे स्टेशन में तोता तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 105 हिरामन तोते बरामद
बता दें कि नवंबर में ही Chhattisgarh राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। इसके बाद से ही प्रक्रिया चल रही थी। सीबीआई (CBI ) की सहमति मिलने के बाद अब केस सौंपने जाने और उसकी जांच के लिए सीबीआई को अधिकृत करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। (Chhattisgarh )