भारत में फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में 5335 नए केस, 13 की मौत

India Corona News: भारत में कोरोना के मामले फिर डराने लगे हैं। साढे़ 6 महीने बाद कोरोना के नए मामले 5 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे के अंदर 5 हजार 335 नए मामले सामने आए हैं।  जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 22 सितंबर को 5 हजार 383 मामले सामने आए थे। बुधवार को 2 हजार 826 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। फिलहाल देश में 25 हजार 587 एक्टिव केस हैं। ये 9 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 25 हजार 488 लोगों का इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का कैंपेन, विधायक अमितेश शुक्ल बोले- आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं राहुल

इधर, IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है। ये सामान्य खांसी-जुकाम की तरह रहेगा। अभी बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े सिर्फ संख्या हैं। इतनी बड़ी आबादी में 30 या 40 केस मिलना गंभीर बात नहीं है, लेकिन देश में मई से रोजाना 20 हजार तक केस आ सकते हैं। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बुधवार को गवर्नमेंट इम्पावर्ड ग्रुप वन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कोविड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. वीके पॉल ने की। (India Corona News)

केंद्र सरकार ने मई 2020 में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 6 इम्पावर्ड ग्रुप बनाए थे। इनमें सरकार के 50 से ज्यादा सीनियर अधिकारी शामिल थे। मई 2021 में इन ग्रुप्स की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई थी। कोरोना के डेली केस में इजाफा तेज हो गया है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.32% है। मार्च के 31 दिनाें में कोरोना के 31 हजार 902 केस सामने आए थे। इसके मुकाबले अप्रैल के 5 दिनों में ही 20 हजार 273 नए केस मिल चुके हैं। ये मार्च के कुल नए केस का 63.5% है। मार्च में रोजाना औसतन 1 हजार नए केस मिले थे, जबकि अप्रैल में रोजाना औसतन 4 हजार मामले आ रहे हैं। (India Corona News)

बता दें कि अगर संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में 1.20 लाख नए मामले आने की आशंका है। हालांकि रोजाना जिस हिसाब से नए केस बढ़ रहे हैं, उसके मुताबिक अप्रैल के कुल केस इससे ज्यादा हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 59 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 238 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 64 एक्टिव केस हैं। जबकि बिलासपुर में 34 और दुर्ग में 32 एक्टिव मरीज हो गए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए लोगों को फिर से सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना गर्मी में दोगुनी तेजी से बढ़ती है। (India Corona News)

Related Articles

Back to top button