देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 10 हजार 542 नए मामले, जानिए छत्तीसगढ़ का क्या है हाल

India Chhattisgarh Covid Report: भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। देश में कोरोना के नए मामले चार दिन बाद फिर बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 10 हजार 542 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 38 लोगों की मौत भी हुई है। ये इस साल सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। वहीं एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 63 हजार 562 हो गए हैं। सोमवार को एक्टिव केस 61 हजार 233 थे। इस साल सबसे ज्यादा 11 हजार 109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इसके बाद लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी आई थी। 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 केस मिले थे।

यह भी पढ़ें:- Medicinal plant: छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा, पढ़ें यह खबर

देश में 10,542 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें से 6,310 केस सिर्फ 5 राज्यों में मिले। ये कुल आंकड़ों का 59% से ज्यादा है। केरल में 2,041 नए केस मिले, 2,062 लोग ठीक हुए, जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल यहां 19,681 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में1,537 नए केस आए। पॉजिटिविटी रेट 26.54% हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में 965 नए केस सामने आए और 769 लोग ठीक हुए। फिलहाल राज्य में 4,558 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले और 912 लोग ठीक हुए। फिलहाल राज्य में 6,118 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में 818 नए केस आए हैं। यहां एक्टिव केस 4008 हो गए हैं। वहीं 502 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। (India Chhattisgarh Covid Report)

इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 531 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.53 फीसदी पहुंच गई है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। जांच में तेजी लाते हुए रोजाना 10 हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मृतक रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर जिले के रहने वाले थे।‌ चारों की मौत को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ अन्य किसी गंभीर बीमारी की वजह से हुई है। (India Chhattisgarh Covid Report)

सबसे ज्यादा 84 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। राजनांदगांव में नए मरीजों की संख्या 52 है। सरगुजा में 38, बिलासपुर में 38, कांकेर में 32, बलौदाबाजार में 31, दुर्ग में 30, सूरजपुर जिले में 30, बालोद में 24, रायगढ़ में 23, महासमुंद में 20, बेमेतरा में 19, बीजापुर में 17, धमतरी में 16, कोरिया में 14, दंतेवाड़ा में 11, कबीरधाम में 11, कोरबा जिले में 10, जांजगीर-चांपा में 8,बलरामपुर में 6, गरियाबंद में 4, जशपुर में 4, बस्तर में 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले में 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। (India Chhattisgarh Covid Report)

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच RTPCR टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाइयों, की व्यवस्था पूरी तरह से रखने के निर्देश दिए हैं।  (India Chhattisgarh Covid Report)

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना दस हजार टेस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में जीवनरक्षक उपकरणों के संचालन और कोविड-19 के उपचार से जुड़े मानव संसाधन का प्रशिक्षण भी शुरू करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अस्पतालों में सामान्य बिस्तरों के साथ ही ICU बेड, HDU बेड, ऑक्सीजन सुविधा और वेंटिलेटर सुविधा वाले बिस्तरों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पतालों में सर्जिकल मास्क, PPE किट, कैप्स, ग्लोव्स और N-95 मास्क की उपलब्धता के बारे में भी पूछा। (India Chhattisgarh Covid Report)

Related Articles

Back to top button